Question :

‘ हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन ’ के लिए शुद्ध शब्द है-


A) जीन
B) हौदा
C) काठी
D) बख्तर

Answer : B

Description :


हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन – हौदा

लोहे की मोटी जाली का बना हुआ कवच – बख्तर

घोड़े की पीठ पर रखी जाने वाली गद्दी – जीन

ऊँट, घोड़े आदि की पीठ पर कसने की जीन जिसमें नीचे लकड़ी लगी होती है - काठी


Related Questions - 1


‘ जो पृथ्वी से सम्बद्ध हैं ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) पृथा
B) लौकिक
C) भूगोलीय
D) पार्थिव

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसकी ईश्वर में आस्था हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) आस्तिक
B) नास्तिक
C) आस्था
D) आस्थावान

View Answer

Related Questions - 3


‘ सारी पृथ्वी के राजा ’ को कहते हैं-


A) चक्रवर्ती
B) चक्रवात
C) चौधरी
D) चक्रात

View Answer

Related Questions - 4


‘ गतानुगतिक ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) प्राचीन आदर्श के अनुसार चलने वाला
B) पाछे चलने वाला
C) अनुसरण करने वाला
D) गत को नहीं मानने वाला

View Answer

Related Questions - 5


सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द है।

 

आदि से अंत तक।


A) अनादि
B) आद्योपांत
C) समकालीन
D) समीचीन

View Answer