Question :

‘ हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन ’ के लिए शुद्ध शब्द है-


A) जीन
B) हौदा
C) काठी
D) बख्तर

Answer : B

Description :


हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन – हौदा

लोहे की मोटी जाली का बना हुआ कवच – बख्तर

घोड़े की पीठ पर रखी जाने वाली गद्दी – जीन

ऊँट, घोड़े आदि की पीठ पर कसने की जीन जिसमें नीचे लकड़ी लगी होती है - काठी


Related Questions - 1


‘ जिसे जानने की इच्छा है ’- के लिए एक शब्द है-


A) ज्ञानार्थी
B) जिज्ञासु
C) जिगीषु
D) जिवीविषु

View Answer

Related Questions - 2


दिये गये वाक्य के लिये प्रयुक्त होने वाले सही विकल्प को चुनिये।

 

वह कवि जो तत्काल कविता करने में कुशल हो।


A) सुकवि
B) महाकवि
C) राजकवि
D) आशुकवि

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो पूजा के योग्य हो ’ उसे कहा जाएगा-


A) पूज्यनीय
B) पूज्य
C) पुच्यनीय
D) पुजनीय

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो ज्ञात इतिहास के पूर्व का हो ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) ऐतिहासिक
B) इतिहासिक
C) प्रागैतिहासिक
D) समसामयिक

View Answer

Related Questions - 5


“ नेत्रों को अच्छा लगने वाले ” को क्या कहते हैं?


A) नयनाविश्राम
B) नयभिराम
C) नयनातिराम
D) नयनाभिराम

View Answer