Question :

‘ हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन ’ के लिए शुद्ध शब्द है-


A) जीन
B) हौदा
C) काठी
D) बख्तर

Answer : B

Description :


हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन – हौदा

लोहे की मोटी जाली का बना हुआ कवच – बख्तर

घोड़े की पीठ पर रखी जाने वाली गद्दी – जीन

ऊँट, घोड़े आदि की पीठ पर कसने की जीन जिसमें नीचे लकड़ी लगी होती है - काठी


Related Questions - 1


‘ हवन में जलाने वाली लकड़ी ’ के लिए शुद्ध शब्द है-


A) हवनसामग्री
B) वनकाष्ठ
C) शुष्ककाष्ठ
D) समिधा

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

मोक्ष की इच्छा रखने वाला-


A) तितीर्षु
B) बुभुक्षु
C) सिसृक्षा
D) मुमुक्षु

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसे बुलाया न गया हो ’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) अतिथि
B) अनागत
C) अनाहूत
D) अयाचित

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसे करना बहुत कठिन हो ’ के लिए एक शब्द होगा-


A) दुष्कर
B) पुष्कर
C) दुर्जेय
D) दुराग्रह

View Answer

Related Questions - 5


गोद में सोने वाली स्त्री-


A) अंकशायिनी
B) अनीन्द्रिय
C) सिदित
D) कोई नहीं

View Answer