Question :

‘ हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन ’ के लिए शुद्ध शब्द है-


A) जीन
B) हौदा
C) काठी
D) बख्तर

Answer : B

Description :


हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन – हौदा

लोहे की मोटी जाली का बना हुआ कवच – बख्तर

घोड़े की पीठ पर रखी जाने वाली गद्दी – जीन

ऊँट, घोड़े आदि की पीठ पर कसने की जीन जिसमें नीचे लकड़ी लगी होती है - काठी


Related Questions - 1


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

जिसका वर्णन न किया जा सके-


A) अवर्णनीय
B) वर्णनीय
C) वर्तनीय
D) दर्शनीय

View Answer

Related Questions - 2


‘ साहित्य रचना से सम्बद्ध ’ के लिये निम्न में से कौन-सा एक शब्द है?


A) साहितस्य
B) साहित्यिक
C) सहिसिक
D) सहित

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिस स्त्री के पुत्र और पति न हो ’ इस वाक्य के लिए एक शब्द-


A) अवीरा
B) अबला
C) असहाय
D) अकेल्या

View Answer

Related Questions - 4


‘ अंडे से जन्मने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) अजन्मा
B) अनदजा
C) अंडज
D) अंडा

View Answer

Related Questions - 5


‘उर्वरा शब्द के लिए वाक्यांश है।’


A) बंजर भूमि
B) उपजाऊ भूमि
C) ऊसर भूमि
D) समतल भूमि

View Answer