Question :

‘ हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन ’ के लिए शुद्ध शब्द है-


A) जीन
B) हौदा
C) काठी
D) बख्तर

Answer : B

Description :


हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन – हौदा

लोहे की मोटी जाली का बना हुआ कवच – बख्तर

घोड़े की पीठ पर रखी जाने वाली गद्दी – जीन

ऊँट, घोड़े आदि की पीठ पर कसने की जीन जिसमें नीचे लकड़ी लगी होती है - काठी


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यांश के लिए दिए गए विकल्पों में से सटीक शब्द का चयन कीजिए।

 

‘ दूसरों का उपकार करने वाला ’-


A) विधर्मी
B) परोपकारी
C) दुभाषिया
D) परदेशी

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसके ह्रदय पर आघात हुआ हो ’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) मर्माहित
B) मर्माहत
C) मर्माहुत
D) मर्माहूत

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : लिखित वाक्य के लिए एक शब्द चुनिए।

 

“ पर्वत की तलहटी ”


A) द्रोण
B) बेसिन
C) घाटी
D) उपत्यका

View Answer

Related Questions - 4


किसी संस्था या व्यक्ति के पचास वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में होने वाला उत्सव-


A) हीरक जयन्ती
B) स्वर्ण जयन्ती
C) शताब्दी
D) रजत जयन्ती

View Answer

Related Questions - 5


दिये गये वाक्यांश के लिये एक शब्द का चयन कीजिए।

 

पूरब और उत्तर के बीच की दिशा


A) आग्नेय
B) ईशान
C) वायव्य
D) नैऋत्य

View Answer