Question :

दिये गये वाक्य के लिये प्रयुक्त होने वाले सही विकल्प को चुनिये।

 

वह कवि जो तत्काल कविता करने में कुशल हो।


A) सुकवि
B) महाकवि
C) राजकवि
D) आशुकवि

Answer : D

Description :


वह कवि जो तत्काल कविता करने में कुशल हो – आशुकवि

अच्छा या उत्तम कवि - सुकवि


Related Questions - 1


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

पन्द्रह दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका को कहते हैं-


A) मासिक पत्रिका
B) वार्षिक पत्रिका
C) साप्ताहिक पत्रिका
D) पाक्षिक पत्रिका

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसके ह्रदय पर आघात हुआ हो ’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) मर्माहित
B) मर्माहत
C) मर्माहुत
D) मर्माहूत

View Answer

Related Questions - 3


‘ झगड़ा लगाने वाला मनुष्य ’ एक शब्द में कहा जाता है?


A) जयचन्द
B) शकुनी
C) विभीषण
D) नारद

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो कड़वा बोलता है ’ उसे निम्न में से क्या कहते हैं?


A) कठोर भाषी
B) कर्कश भाषी
C) कलरव भाषी
D) कटुभाषी

View Answer

Related Questions - 5


‘ निष्फल न होने वाला ’ कहलाता है-


A) निश्चित
B) सही
C) सटीक
D) अमोघ

View Answer