Question :

‘ जिसने मृत्यु को जीत लिया है ’ कहलाता है-


A) अमरत्व
B) मृत्युञ्ञय
C) अभयदान
D) अभयमुद्रा

Answer : B

Description :


जिसने मृत्यु को जीत लिया है – मृत्युञ्ञय

भय से रक्षा का वचन देना – अभयदान

अमर होने की अवस्था - अमरत्व


Related Questions - 1


वह सायंकालीन बेला जब पशु वन से चरकर लौटते हैं-


A) गोधूलि
B) सूर्यास्त
C) सायं बेला
D) अपराह्र

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प वाक्यांश और उनके लिए एक शब्द की सही जोड़ी नहीं है?


A) जो बहुत बोलता हो - वाचाल
B) जो कुछ नहीं जानता - अज्ञ
C) जो मापा न जा सके - अपरिमेय
D) जो अनुकरण करने योग्य हो - विश्वसनीय

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : वाक्यांशो के लिए दिए गए विकल्पों में से प्रयुक्त शब्द का चयन कीजिए-

 

विशिष्ट अवसर पर विशिष्ट लोगों के समक्ष दिया गया विद्वतापूर्ण भाषण-


A) सम्भाषण
B) अभिभाषण
C) अपभाषण
D) अनुभाषण

View Answer

Related Questions - 4


‘ युगों से चले आने वाले ’ के लिए एक शब्द होगा-


A) अर्वाचीन
B) युगान्तर
C) युगान्त
D) सनातन

View Answer

Related Questions - 5


‘ जीने की इच्छा ’-


A) जिज्ञासु
B) जिजीविषा
C) जिगीषु
D) पिपासु

View Answer