Question :

‘ शक्ति की उपासना करने वाले ’ को क्या कहते हैं? सही विकल्प बताइए।


A) शैव
B) वैष्णव
C) शाक्त
D) नाथपंथी

Answer : C

Description :


शक्ति की उपासना करने वाले – शाक्त

शिव की उपासना करने वाले – शैव

विष्णु की उपासना करने वाले – वैष्णव

नाथ (गोरखनाथ) सम्प्रदाय को मानने वाले - नाथपंथी


Related Questions - 1


दिए गए वाक्य के लिए एक शब्द का चयन कीजिए-

 

पाप करने के बाद स्वयं दंड पाना।


A) प्रताड़ना
B) पश्चाताप
C) प्रायश्चित
D) हार मान लेना

View Answer

Related Questions - 2


रंगमंच के पर्दे के पीछे का स्थान कहा जाता है-


A) पृष्ठभूमि
B) नेपथ्य
C) मंचपृष्ठ
D) गुह्यमंच

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

जिस पर विश्वास किया जा सके-


A) विश्वसनीय
B) ईमानदार
C) सदाचारी
D) अविश्वसनीय

View Answer

Related Questions - 4


‘ उपकार को याद रखने वाला ’ व्यक्ति कहलाता है-


A) कृतज्ञ
B) कृतघ्न
C) कर्मठ
D) कृतकृत्य

View Answer

Related Questions - 5


देश विदेश से घूमने वाले कश्मीर पहुँचे। रेखांकित का एक शब्द बताइए।


A) यात्री
B) भीड़
C) पर्यटक
D) घुमक्कड़

View Answer