Question :

‘ शक्ति की उपासना करने वाले ’ को क्या कहते हैं? सही विकल्प बताइए।


A) शैव
B) वैष्णव
C) शाक्त
D) नाथपंथी

Answer : C

Description :


शक्ति की उपासना करने वाले – शाक्त

शिव की उपासना करने वाले – शैव

विष्णु की उपासना करने वाले – वैष्णव

नाथ (गोरखनाथ) सम्प्रदाय को मानने वाले - नाथपंथी


Related Questions - 1


अवश्य होने वाला-


A) अवसयमभावी
B) अवश्यभावी
C) घटित
D) अवभावी

View Answer

Related Questions - 2


‘ हवन में जलाने वाली लकड़ी ’ के लिए शुद्ध शब्द है-


A) हवनसामग्री
B) वनकाष्ठ
C) शुष्ककाष्ठ
D) समिधा

View Answer

Related Questions - 3


अन्यमनस्क शब्द का आशय है-


A) जिसका मन अपनी ओर हो
B) जिसका मन किसी दूसरी ओर से
C) जिसका मन निर्मल हो
D) जिसका मन केंद्रित हो

View Answer

Related Questions - 4


“ दूसरों के सहारे जीवित रहने वाले ” को क्या कहते हैं?


A) पराक्रमी
B) परोपकारी
C) पराजीवी
D) परजीवी

View Answer

Related Questions - 5


आँखों के सामने घटित घटना पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा।


A) प्रत्यक्ष
B) प्रवचन
C) प्रारुपतः
D) प्रत्येक

View Answer