Question :
A) पूर्वज
B) अंत्यज
C) भूतपूर्व
D) अनागत
Answer : A
‘ जो पहले था, पर अब नहीं है ’ के लिए एक शब्द है-
A) पूर्वज
B) अंत्यज
C) भूतपूर्व
D) अनागत
Answer : A
Description :
जो पहले था, पर अब नहीं है – पूर्वज
जिसका जन्म छोटी (अन्त्य) जाति में हुआ हो – अंत्यज
जो पूर्व में था पर अब नहीं है – भूतपूर्व
जो कभी न आया हो - अनागत
Related Questions - 1
वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए।
A) जो स्त्री अभिनय करे - अभिनेता
B) जो व्याकरण जानता हो - व्याकरणिक
C) आँखों से परे - प्रत्यक्ष
D) लौटकर आया हुआ - प्रत्यागत
Related Questions - 2
निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प है।
जो इस लोक की बात है।
A) अलौकिक
B) स्वर्गीय
C) पाश्चात्य
D) लौकिक
Related Questions - 3
“जिसमें संसार के प्रति मोह न रहा हो”-
उपयुक्त शब्द का चयन करें-
A) वीतरागी
B) शीतरागी
C) अनुरागी
D) रागी
Related Questions - 4
‘ जंगल में लगने वाली आग ’ वाक्यांश का एक शब्द बतलाएँ।
A) जठरानल
B) बड़वानल
C) कामानल
D) दावानल
Related Questions - 5
निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |
मोक्ष की इच्छा रखने वाला-
A) तितीर्षु
B) बुभुक्षु
C) सिसृक्षा
D) मुमुक्षु