Question :

‘ अतिन्द्रिय ’ शब्द का आशय है-


A) इन्द्रियों की पहुँच से बाहर
B) इन्द्रियों की रखवाली करने वाला
C) इन्द्रियों का स्वामी
D) इन्द्रियों के वश में रहने वाला

Answer : A

Description :


इन्द्रियों की पहुँच से बाहर – अतीन्द्रिय

इन्द्रियों को वश में रखने वाला - वशेन्द्रिय


Related Questions - 1


पृथ्वी, ग्रहों, तारों आदि का स्थान – वाक्यांश के लिए उचित शब्द होगा?


A) समंदर
B) अन्तरिक्ष
C) धरती
D) विश्व

View Answer

Related Questions - 2


‘ जल में जन्मने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) जलज
B) जालज
C) जालाजा
D) जलाज

View Answer

Related Questions - 3


‘ दिशाएँ ही जिनका वस्त्र है ’ उन्हें कहा जाता है-


A) विश्वम्भर
B) दिक्पाल
C) दिगम्बर
D) पैगम्बर

View Answer

Related Questions - 4


जो गणना योग्य न हो-


A) गण्य
B) नगण्य
C) असंख्य
D) अधिगण्य

View Answer

Related Questions - 5


आँखों के सामने घटित घटना पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा।


A) प्रत्यक्ष
B) प्रवचन
C) प्रारुपतः
D) प्रत्येक

View Answer