Question :

जिस स्त्री को कोई संतान न हो-


A) बांझ
B) निपुता
C) शुष्क
D) असर

Answer : A

Description :


जिस स्त्री को कोई संतान न हो – बांझ

जिसे पुत्र न हो – निपुता

जिसमें रस न हो - शुष्क


Related Questions - 1


दिए गए वाक्य के लिए एक शब्द का चयन कीजिए-

 

पाप करने के बाद स्वयं दंड पाना।


A) प्रताड़ना
B) पश्चाताप
C) प्रायश्चित
D) हार मान लेना

View Answer

Related Questions - 2


जिस पर अनुग्रह किया गया हो-


A) अनुग्रिहित
B) अनुगढ़ित
C) अनुगृहीत
D) अनुगरिहीत

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसकी चार भुजाएं हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) बहुभुज
B) चार भुज
C) चतुर्भुज
D) चतुरानन

View Answer

Related Questions - 4


“ पीढ़ी दर पीढ़ी चला आने वाला ” – इसके लिए समुचित शबद है-


A) क्रमागत
B) अन्वयागत
C) परागत
D) तथागत

View Answer

Related Questions - 5


‘ अभी-अभी जन्म लेने वाला ’

 

इसके लिए एक शब्द बताइए।


A) जन्मा
B) नवजात
C) जन्मजात
D) अजन्मा

View Answer