Question :

जिस स्त्री को कोई संतान न हो-


A) बांझ
B) निपुता
C) शुष्क
D) असर

Answer : A

Description :


जिस स्त्री को कोई संतान न हो – बांझ

जिसे पुत्र न हो – निपुता

जिसमें रस न हो - शुष्क


Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए वांक्याश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए | 

 

जो संविधान के प्रतिकूल हो।


A) सैद्धान्तिक
B) असंवैधानिक
C) अवैधानिक
D) वैधानिक

View Answer

Related Questions - 2


‘ हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन ’ के लिए शुद्ध शब्द है-


A) जीन
B) हौदा
C) काठी
D) बख्तर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प है।

 

जो इस लोक की बात है।


A) अलौकिक
B) स्वर्गीय
C) पाश्चात्य
D) लौकिक

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

 

जिसका निवारण करना कठिन हो-


A) अनिवार्य
B) अपरिहार्य
C) दुर्निवार
D) अवश्यम्भावी

View Answer

Related Questions - 5


‘ जानने की इच्छा ’ के लिये निम्न में से कौन-सा एक शब्द है?


A) जिग्यसा
B) जिज्ञासा
C) जिगासा
D) जिग्रेस

View Answer