Question :

‘ दिशाएँ ही जिनका वस्त्र है ’ उन्हें कहा जाता है-


A) विश्वम्भर
B) दिक्पाल
C) दिगम्बर
D) पैगम्बर

Answer : C

Description :


दिशाएँ ही जिनका वस्त्र है – दिगम्बर

दिशाओं का पालन करने वाला देवता – दिक्पाल

वह जो ईश्वर का संदेश लेकर मनुष्यों के पास आने वाला माना जाता हो - पैगम्बर


Related Questions - 1


आँखों के सामने घटित घटना पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा।


A) प्रत्यक्ष
B) प्रवचन
C) प्रारुपतः
D) प्रत्येक

View Answer

Related Questions - 2


‘ प्रतिघात ’ का सही अर्थ है-


A) चोट के बदले चोट
B) भारी चोट
C) हत्या
D) उल्टे हाथ से चोट

View Answer

Related Questions - 3


‘ कभी न मरने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) आमरण
B) अमर्ण
C) अमर
D) मरणशील

View Answer

Related Questions - 4


वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए।


A) जो स्त्री अभिनय करे - अभिनेता
B) जो व्याकरण जानता हो - व्याकरणिक
C) आँखों से परे - प्रत्यक्ष
D) लौटकर आया हुआ - प्रत्यागत

View Answer

Related Questions - 5


जिसे भय नहीं है वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) बहादुर
B) श्रेष्ठ
C) निर्दय
D) निर्भय

View Answer