Question :

‘ दिशाएँ ही जिनका वस्त्र है ’ उन्हें कहा जाता है-


A) विश्वम्भर
B) दिक्पाल
C) दिगम्बर
D) पैगम्बर

Answer : C

Description :


दिशाएँ ही जिनका वस्त्र है – दिगम्बर

दिशाओं का पालन करने वाला देवता – दिक्पाल

वह जो ईश्वर का संदेश लेकर मनुष्यों के पास आने वाला माना जाता हो - पैगम्बर


Related Questions - 1


‘ जिसके समान दूसरा न हो ’-


A) अद्वितीय
B) अनोखा
C) अकेला
D) असमान

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसे बुलाया न गया हो ’ वाक्य के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है-


A) अतिथि
B) अभ्यागत
C) अनाहूत
D) रिश्तेदार

View Answer

Related Questions - 3


वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ हो कहलाता है-


A) अन्योदर
B) दूरस्थ
C) औरस
D) सहोदर

View Answer

Related Questions - 4


‘ अभी-अभी जन्म लेने वाला ’

 

इसके लिए एक शब्द बताइए।


A) जन्मा
B) नवजात
C) जन्मजात
D) अजन्मा

View Answer

Related Questions - 5


‘ सारी पृथ्वी के राजा ’ को कहते हैं-


A) चक्रवर्ती
B) चक्रवात
C) चौधरी
D) चक्रात

View Answer