Question :
A) चक्षु ही जिसकी प्रज्ञा हो
B) बुद्धि जिसका नेत्र हो
C) प्रज्ञा और चक्षु जिसके समान हो
D) बुद्धि और ज्ञान होने वाली प्रज्ञा
Answer : B
‘ प्रज्ञाचक्षु ’ के लिए वाक्यांश-
A) चक्षु ही जिसकी प्रज्ञा हो
B) बुद्धि जिसका नेत्र हो
C) प्रज्ञा और चक्षु जिसके समान हो
D) बुद्धि और ज्ञान होने वाली प्रज्ञा
Answer : B
Description :
बुद्धि जिसका नेत्र हो - प्रज्ञाचक्षु
Related Questions - 1
‘ अपरिणीत ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है?
A) जिसका परिणाम न निकलता हो।
B) जिसका विवाह न हुआ हो।
C) जिसका विवाह हो चुका हो।
D) जो देखने में प्रीतिकर न हो।
Related Questions - 2
‘ आजानुबाहु ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए सही हैं?
A) जिसकी भुजाएँ छोटी हों
B) जिसकी भुजाएँ लम्बी हों
C) जिसकी भुजाएँ घुटनों तक लम्बी हों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।
पन्द्रह दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका को कहते हैं-
A) मासिक पत्रिका
B) वार्षिक पत्रिका
C) साप्ताहिक पत्रिका
D) पाक्षिक पत्रिका
Related Questions - 4
‘ सब कुछ जानने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
A) बहुज्ञ
B) सर्वज्ञ
C) अत्यज्ञ
D) अज्ञ
Related Questions - 5
“जिसमें संसार के प्रति मोह न रहा हो”-
उपयुक्त शब्द का चयन करें-
A) वीतरागी
B) शीतरागी
C) अनुरागी
D) रागी