Question :

‘ प्रज्ञाचक्षु ’ के लिए वाक्यांश-


A) चक्षु ही जिसकी प्रज्ञा हो
B) बुद्धि जिसका नेत्र हो
C) प्रज्ञा और चक्षु जिसके समान हो
D) बुद्धि और ज्ञान होने वाली प्रज्ञा

Answer : B

Description :


बुद्धि जिसका नेत्र हो - प्रज्ञाचक्षु


Related Questions - 1


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

मोक्ष की इच्छा रखने वाला-


A) तितीर्षु
B) बुभुक्षु
C) सिसृक्षा
D) मुमुक्षु

View Answer

Related Questions - 2


‘ आभ्यन्तर ’ का सही अर्थ है-


A) किसी वस्तु की आभा
B) किसी वस्तु का बाहरी भाग
C) किसी वस्तु से भिन्न
D) किसी वस्तु का भीतरी भाग

View Answer

Related Questions - 3


इस वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए-

 

“ जिसे गिना न जा सके ”


A) अगिनत
B) अनगीनत
C) अन्गीनत
D) अनगिनत

View Answer

Related Questions - 4


सर्प, मेंढ़क, सिंह, घोड़ा, वानर, हाथी आदि को समझाने वाला शब्द है-


A) पशु
B) शिव
C) हरि
D) कपिश

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए वांक्याश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए | 

 

जो संविधान के प्रतिकूल हो।


A) सैद्धान्तिक
B) असंवैधानिक
C) अवैधानिक
D) वैधानिक

View Answer