Question :

‘ जिसे जीता न जा सके ’- उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) अजेय
B) अज्ञेय
C) अपराजेय
D) दुर्जेय

Answer : A

Description :


जिसे जीता न जा सके – अजेय

जिसे जाना न जा सके – अज्ञेय

जिस पर विजय पाना कठिन हो - दुर्जेय


Related Questions - 1


‘ जिसकी कोई कीमत न हो सके ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) कीमती
B) अमूल्य
C) बहुमूल्य
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसके पेट में माँ ने रस्सी (दाम) बाँध दी हो ’, उसे कहते हैं-


A) दामाद
B) दामाद इतर
C) दाम
D) दामोदर

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

सिर से पैर तक-


A) चरणस्पर्श
B) शीर्षासन
C) आपादमस्तक
D) पादमस्तक

View Answer

Related Questions - 4


ऐसा व्यक्ति, जिसके आने का दिन और समय पहले से निश्चित नहीं होता।


A) अभ्यागत
B) गणमान्य
C) अतिथि
D) असामयिक

View Answer

Related Questions - 5


“ दूसरों के सहारे जीवित रहने वाले ” को क्या कहते हैं?


A) पराक्रमी
B) परोपकारी
C) पराजीवी
D) परजीवी

View Answer