Question :

‘ जिस पर आक्रमण हो ’ – वाक्यांश के लिए उचित शब्द चुनें।


A) आक्रमण
B) आक्रामक
C) आक्रांत
D) आत्मघाती

Answer : C

Description :


जिस पर आक्रमण हो – आक्रांत

विपक्षी या शत्रु पर शस्त्रोस्त्रों से किया जाने वाला प्रहार – आक्रमण

हमला करने वाला – आक्रामक

आत्महत्या करने वाला - आत्मघाती


Related Questions - 1


निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प है।

 

जो इस लोक की बात है।


A) अलौकिक
B) स्वर्गीय
C) पाश्चात्य
D) लौकिक

View Answer

Related Questions - 2


‘ जो क्षीण न हो सके ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) अमिट
B) अपार
C) अक्षय
D) अनंत

View Answer

Related Questions - 3


‘ उपकार को याद रखने वाला ’ व्यक्ति कहलाता है-


A) कृतज्ञ
B) कृतघ्न
C) कर्मठ
D) कृतकृत्य

View Answer

Related Questions - 4


निर्गुण-


A) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से परे हो
B) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से युग्त हो
C) जिसमें मल न हो
D) जिसका कोई मूल न हो

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जहाँ जाया न जा सके।


A) अगम्य
B) दुर्जन्य
C) सघन
D) सुगम

View Answer