Question :

निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प है।

 

जो इस लोक की बात है।


A) अलौकिक
B) स्वर्गीय
C) पाश्चात्य
D) लौकिक

Answer : D

Description :


जो इस लोक की बात है – लौकिक

जो लोक में न मिलता हो – अलौकिक

पश्चिमी देशों से सम्बन्ध रखने वाला – पाश्चात्य

जो मरकर स्वर्ग चला गया हो - स्वर्गीय


Related Questions - 1


“ जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके ”-


A) अच्युत
B) अटूट
C) अटल
D) अदेय

View Answer

Related Questions - 2


शैव कहते हैं-


A) जो शक्ति की उपासना करता है
B) जो शिव की उपासना करता है
C) जो विष्णु की उपासना करता है
D) जो किसी की उपासना नहीं करता है

View Answer

Related Questions - 3


‘ पीने की इच्छा ’ के लिए एक शब्द क्या होगा?


A) पिपास
B) पिपासा
C) प्यास
D) प्यासा

View Answer

Related Questions - 4


‘ उत्तराधिकार में प्राप्त सम्मत्ति ’ के लिए एक शब्द है-


A) रिक्थ
B) धरोहर
C) वसीयत
D) संदाय

View Answer

Related Questions - 5


वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ हो कहलाता है-


A) अन्योदर
B) दूरस्थ
C) औरस
D) सहोदर

View Answer