Question :

निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प है।

 

जो इस लोक की बात है।


A) अलौकिक
B) स्वर्गीय
C) पाश्चात्य
D) लौकिक

Answer : D

Description :


जो इस लोक की बात है – लौकिक

जो लोक में न मिलता हो – अलौकिक

पश्चिमी देशों से सम्बन्ध रखने वाला – पाश्चात्य

जो मरकर स्वर्ग चला गया हो - स्वर्गीय


Related Questions - 1


बड़ा बनने की इच्छा रखने वाला-


A) पदलोलुप
B) चाटुकार
C) विवेकवान
D) महत्वाकांक्षी

View Answer

Related Questions - 2


विवेक और श्रुति लगभग एक ही उम्र के हैं।


A) वयस्क
B) मित्र
C) समवयस्क
D) अभिपूरक

View Answer

Related Questions - 3


‘ अंडे से जन्मने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) अजन्मा
B) अनदजा
C) अंडज
D) अंडा

View Answer

Related Questions - 4


‘ माँ की बहन ’ संबंध को बताने वाला एक सार्थक शब्द कौन-सा है?


A) चाची
B) मौसी
C) दादी
D) नानी

View Answer

Related Questions - 5


‘ जल में रहने वाला प्राणी ’ के लिए एक शब्द है-


A) जलज
B) जलनिधि
C) जलचर
D) जलधर

View Answer