Question :

निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प है।

 

जो इस लोक की बात है।


A) अलौकिक
B) स्वर्गीय
C) पाश्चात्य
D) लौकिक

Answer : D

Description :


जो इस लोक की बात है – लौकिक

जो लोक में न मिलता हो – अलौकिक

पश्चिमी देशों से सम्बन्ध रखने वाला – पाश्चात्य

जो मरकर स्वर्ग चला गया हो - स्वर्गीय


Related Questions - 1


सूर्योदय से कौन पक्षी प्रसन्न होता है?


A) चक्रवाक
B) चकोर
C) चातक
D) कटक

View Answer

Related Questions - 2


‘ वह स्त्री जिसका पति परदेश से आने वाला हो ’ के लिए एक शब्द है-


A) आगतपतिका
B) प्रव्रत्स्यतपतिका
C) प्रोषितपतिका
D) आगमिस्यतपतिका

View Answer

Related Questions - 3


अवश्य होने वाला-


A) अवसयमभावी
B) अवश्यभावी
C) घटित
D) अवभावी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यांश के लिए दिए गए विकल्पों में से सटीक शब्द का चयन कीजिए।

 

‘ दूसरों का उपकार करने वाला ’-


A) विधर्मी
B) परोपकारी
C) दुभाषिया
D) परदेशी

View Answer

Related Questions - 5


विवेक और श्रुति लगभग एक ही उम्र के हैं।


A) वयस्क
B) मित्र
C) समवयस्क
D) अभिपूरक

View Answer