Question :

निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प है।

 

जो इस लोक की बात है।


A) अलौकिक
B) स्वर्गीय
C) पाश्चात्य
D) लौकिक

Answer : D

Description :


जो इस लोक की बात है – लौकिक

जो लोक में न मिलता हो – अलौकिक

पश्चिमी देशों से सम्बन्ध रखने वाला – पाश्चात्य

जो मरकर स्वर्ग चला गया हो - स्वर्गीय


Related Questions - 1


‘ जिस पुरुष की पत्नी साथ नहीं है ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अपत्नीक
B) वियोगी
C) विधुर
D) विपत्नीक

View Answer

Related Questions - 2


‘ जो कम जानता हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) अल्पज्ञ
B) कमजा
C) कृतज्ञ
D) कृतघ्न

View Answer

Related Questions - 3


शैव कहते हैं-


A) जो शक्ति की उपासना करता है
B) जो शिव की उपासना करता है
C) जो विष्णु की उपासना करता है
D) जो किसी की उपासना नहीं करता है

View Answer

Related Questions - 4


 ईश्वर का कोई आकार नहीं होता है-


A) सरोकार
B) निराकार
C) साकार
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘ झगड़ा लगाने वाला मनुष्य ’ एक शब्द में कहा जाता है?


A) जयचन्द
B) शकुनी
C) विभीषण
D) नारद

View Answer