Question :

निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प है।

 

जो इस लोक की बात है।


A) अलौकिक
B) स्वर्गीय
C) पाश्चात्य
D) लौकिक

Answer : D

Description :


जो इस लोक की बात है – लौकिक

जो लोक में न मिलता हो – अलौकिक

पश्चिमी देशों से सम्बन्ध रखने वाला – पाश्चात्य

जो मरकर स्वर्ग चला गया हो - स्वर्गीय


Related Questions - 1


निर्देश : वाक्यांशो के लिए दिए गए विकल्पों में से प्रयुक्त शब्द का चयन कीजिए-

 

विशिष्ट अवसर पर विशिष्ट लोगों के समक्ष दिया गया विद्वतापूर्ण भाषण-


A) सम्भाषण
B) अभिभाषण
C) अपभाषण
D) अनुभाषण

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

सिर से पैर तक-


A) चरणस्पर्श
B) शीर्षासन
C) आपादमस्तक
D) पादमस्तक

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिस पुरुष की पत्नी साथ नहीं है ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अपत्नीक
B) वियोगी
C) विधुर
D) विपत्नीक

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो कड़वा बोलता है ’ उसे निम्न में से क्या कहते हैं?


A) कठोर भाषी
B) कर्कश भाषी
C) कलरव भाषी
D) कटुभाषी

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : लिखित वाक्य के लिए एक शब्द चुनिए।

 

“ पर्वत की तलहटी ”


A) द्रोण
B) बेसिन
C) घाटी
D) उपत्यका

View Answer