Question :

वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ हो कहलाता है-


A) अन्योदर
B) दूरस्थ
C) औरस
D) सहोदर

Answer : A

Description :


वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ हो – अन्योदर

एक ही माता से उत्पन्न – सहोदर

विवाहिता पत्नी से उत्पन्न सन्तान – औरस

दूर रहने वाला - दूरस्थ


Related Questions - 1


विवेक और श्रुति लगभग एक ही उम्र के हैं।


A) वयस्क
B) मित्र
C) समवयस्क
D) अभिपूरक

View Answer

Related Questions - 2


जो इन्द्र पर विजय प्राप्त कर चुका हो-


A) इन्द्रजेय
B) इन्दु
C) इन्द्रजीत
D) जितेन्द्रिय

View Answer

Related Questions - 3


किसी संस्था के 25 वर्ष पूरे होने पर होने वाले उत्सव के लिए शब्द है-


A) हीरक जयंती
B) रजत जयंती
C) शताब्दी
D) स्वर्ण जयंती

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो किसी का पक्ष न ले ’-


A) निष्पक्ष
B) तटस्थ
C) अपक्षधर
D) आदर्श

View Answer

Related Questions - 5


“जिसमें संसार के प्रति मोह न रहा हो”-

 

उपयुक्त शब्द का चयन करें-


A) वीतरागी
B) शीतरागी
C) अनुरागी
D) रागी

View Answer