Question :

‘ अभी-अभी जन्म लेने वाला ’

 

इसके लिए एक शब्द बताइए।


A) जन्मा
B) नवजात
C) जन्मजात
D) अजन्मा

Answer : B

Description :


अभी-अभी जन्म लेने वाला – नवजात

जिसका जन्म न हुआ हो – अजन्मा

पैदा हुआ - जन्मा


Related Questions - 1


निर्देश : वाक्यांशो के लिए दिए गए विकल्पों में से प्रयुक्त शब्द का चयन कीजिए-

 

जिसकी आशा न की गई हो-


A) प्रतिआशा
B) अप्रत्याशित
C) आशातीत
D) अप्रतिआशा

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से ‘ उसी समय का ’ को व्यक्त करने वाला कौन-सा एक शब्द है?


A) तत्सम
B) तुरंत
C) तत्कालीन
D) तत्काल

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो कम खर्च करता हो ’। इस वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-


A) कंजूस
B) लोभी
C) मितव्ययी
D) मक्खीचूस

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो नया आया हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) नय
B) नवागंतुक
C) नया
D) नवीन

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

मोक्ष की इच्छा रखने वाला-


A) तितीर्षु
B) बुभुक्षु
C) सिसृक्षा
D) मुमुक्षु

View Answer