Question :

‘ महल के भीतरी भाग ’ को किस शब्द से जानते हैं?


A) गर्भगृह
B) भीतरी तल
C) अन्तःपुर
D) रनिवास

Answer : C

Description :


महल के भीतरी भाग – अन्तःपुर

मकान के मध्य की कोठरी – गर्भगृह

रानी के रहने का स्थान या महल - रनिवास


Related Questions - 1


‘ लौटकर आया हुआ ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) प्रगत
B) प्रत्यागत
C) आगत
D) अगत

View Answer

Related Questions - 2


पैनी बुद्धि वाला-


A) तीव्र बुद्धि
B) तेज बुद्धि
C) मनस्वी
D) कुशाग्र बुद्धि

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प है।

 

जो इस लोक की बात है।


A) अलौकिक
B) स्वर्गीय
C) पाश्चात्य
D) लौकिक

View Answer

Related Questions - 4


गोद लिया हुआ पुत्र-


A) दत्तचित्त
B) दत्तक
C) त्याज्य
D) दम्पत्ति

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसकी कोई कीमत न हो सके ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) कीमती
B) अमूल्य
C) बहुमूल्य
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer