Question :

‘ महल के भीतरी भाग ’ को किस शब्द से जानते हैं?


A) गर्भगृह
B) भीतरी तल
C) अन्तःपुर
D) रनिवास

Answer : C

Description :


महल के भीतरी भाग – अन्तःपुर

मकान के मध्य की कोठरी – गर्भगृह

रानी के रहने का स्थान या महल - रनिवास


Related Questions - 1


विनोद को उस विद्यालय में इम्तहान लेने वाला बनकर जाना है।


A) विशेषज्ञ
B) परीक्षक
C) अध्यापक
D) समन्वयक

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

तेज चलने वाला-


A) गातिशील
B) चुस्त
C) कर्मठ
D) द्रुतगामी

View Answer

Related Questions - 3


‘ विष्णु का उपासक ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) विश्वोपसक
B) विष्णु
C) वैष्णव
D) उपासक

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसके ह्रदय में दया नहीं है ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) ह्रदया
B) निदया
C) निदय
D) निर्दय

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसके पेट में माँ ने रस्सी (दाम) बाँध दी हो ’, उसे कहते हैं-


A) दामाद
B) दामाद इतर
C) दाम
D) दामोदर

View Answer