Question :

‘ जो पहले कभी न हुआ हो ’-


A) अद्भुत
B) अभूतपूर्व
C) अपूर्व
D) अनुपम

Answer : B

Description :


जो पहले कभी नहीं हुआ हो – अभूतपूर्व

जिसके विषय में आश्चर्य प्रकट हो - अद्भुत

जिसकी कोई उपमा न हो – अनुपम

जो पहले न हुआ हो – अपूर्व


Related Questions - 1


विवेक और श्रुति लगभग एक ही उम्र के हैं।


A) वयस्क
B) मित्र
C) समवयस्क
D) अभिपूरक

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिस पेड़ के पत्ते झड़ गये हों ’ – के लिए एक शब्द है-


A) प्रपर्ण
B) अपर्णा
C) पत्रहीन
D) अपत

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

‘ पश्चिमी और उत्तर दिशाओं के मध्यस्थ कोण ’ को कहते हैं-


A) ईशान
B) नैऋत्य
C) वायव्य
D) आग्नेय

View Answer

Related Questions - 4


‘ जीने की इच्छा ’-


A) जिज्ञासु
B) जिजीविषा
C) जिगीषु
D) पिपासु

View Answer

Related Questions - 5


जो इन्द्र पर विजय प्राप्त कर चुका हो-


A) इन्द्रजेय
B) इन्दु
C) इन्द्रजीत
D) जितेन्द्रिय

View Answer