Question :

‘ दोपहर का समय ’ के लिए निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा उपयुक्त है? चिह्रि कीजिए।


A) रात
B) सन्ध्या
C) अपराह्र
D) मध्याह्र

Answer : D

Description :


दोपहर का समय – मध्याह्र

दोपहर के बाद का समय – अपराह्र

शाम का समय – संध्या

शाम के बाद का समय - रात


Related Questions - 1


‘ जो भेदा न जा सके ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-


A) सर्वशक्तिमान
B) लौहपुरुष
C) अभेद्य
D) दुर्भेद

View Answer

Related Questions - 2


अपने बल पर निर्भर रहने वाला कहलाता है-


A) आत्मबली
B) स्वावलम्बी
C) बली
D) स्वयंबली

View Answer

Related Questions - 3


तिलक लगाने में किस अन्न का प्रयोग उपयुक्त होता है?


A) गेहूँ
B) अक्षत
C) जौ
D) उड़द

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिस स्त्री के पुत्र और पति न हो ’ इस वाक्य के लिए एक शब्द-


A) अवीरा
B) अबला
C) असहाय
D) अकेल्या

View Answer

Related Questions - 5


‘ कनिष्ठिका और मध्यमा के बीच की अँगुली ’ को कहते हैं-


A) अनामी
B) अनिमिका
C) अनामीका
D) अनामिका

View Answer