Question :

‘ दोपहर का समय ’ के लिए निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा उपयुक्त है? चिह्रि कीजिए।


A) रात
B) सन्ध्या
C) अपराह्र
D) मध्याह्र

Answer : D

Description :


दोपहर का समय – मध्याह्र

दोपहर के बाद का समय – अपराह्र

शाम का समय – संध्या

शाम के बाद का समय - रात


Related Questions - 1


‘ दिशाएँ ही जिनका वस्त्र है ’ उन्हें कहा जाता है-


A) विश्वम्भर
B) दिक्पाल
C) दिगम्बर
D) पैगम्बर

View Answer

Related Questions - 2


किसी संस्था के 25 वर्ष पूरे होने पर होने वाले उत्सव के लिए शब्द है-


A) हीरक जयंती
B) रजत जयंती
C) शताब्दी
D) स्वर्ण जयंती

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसमें कलंक न हो ’ उसे कहते हैं-


A) निष्कलंक
B) निरापद
C) कल्की
D) कलंकी

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसको प्राप्त न किया जा सके।


A) दुर्लभ
B) अलभ्य
C) दुष्कर
D) दुष्प्राप्य

View Answer

Related Questions - 5


‘ अभी-अभी जन्म लेने वाला ’

 

इसके लिए एक शब्द बताइए।


A) जन्मा
B) नवजात
C) जन्मजात
D) अजन्मा

View Answer