Question :

‘ दोपहर का समय ’ के लिए निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा उपयुक्त है? चिह्रि कीजिए।


A) रात
B) सन्ध्या
C) अपराह्र
D) मध्याह्र

Answer : D

Description :


दोपहर का समय – मध्याह्र

दोपहर के बाद का समय – अपराह्र

शाम का समय – संध्या

शाम के बाद का समय - रात


Related Questions - 1


कानून के विरुद्ध किया गया कार्य कहलाता है-


A) अपराध
B) गैरकानूनी
C) चोरी
D) डकैती

View Answer

Related Questions - 2


‘ गतानुगतिक ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) प्राचीन आदर्श के अनुसार चलने वाला
B) पाछे चलने वाला
C) अनुसरण करने वाला
D) गत को नहीं मानने वाला

View Answer

Related Questions - 3


‘ मूल से सम्बन्धित ’ के लिए शब्द क्या होगा।


A) मौलिक
B) त्वरित
C) उद्गम
D) लिपि

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो परीक्षा में उत्तीर्ण न हो ’-


A) असफल
B) अनुत्तीर्ण
C) अयोग्य
D) अवनति

View Answer

Related Questions - 5


जो गणना योग्य न हो-


A) गण्य
B) नगण्य
C) असंख्य
D) अधिगण्य

View Answer