Question :

निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसको प्राप्त न किया जा सके।


A) दुर्लभ
B) अलभ्य
C) दुष्कर
D) दुष्प्राप्य

Answer : D

Description :


जिसको प्राप्त न किया जा सके – दुष्प्राप्य

जिसे करना बहुत कठिन हो – दुष्कर

जो कठिनाई से मिलता हो – दुर्लभ

जो न मिलता हो - अलभ्य


Related Questions - 1


जिनके सम्बन्ध अध्यात्म से हैं- के लिए एक ही शब्द होगा-


A) आध्यात्मिक
B) धार्मिक
C) शास्त्रीय
D) नैतिक

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिस पुरुष की पत्नी साथ नहीं है ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अपत्नीक
B) वियोगी
C) विधुर
D) विपत्नीक

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो स्त्री सूर्य भी न देख सके ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) असूर्यदर्शना
B) असूर्यदृष्टा
C) असूर्यस्पर्शा
D) असूर्यापश्या

View Answer

Related Questions - 4


जो खाने योग्य नहीं है-


A) अखाद्य
B) अनुचित
C) सड़ा
D) सीला

View Answer

Related Questions - 5


आँखों के सामने घटित घटना पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा।


A) प्रत्यक्ष
B) प्रवचन
C) प्रारुपतः
D) प्रत्येक

View Answer