Question :

निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसको प्राप्त न किया जा सके।


A) दुर्लभ
B) अलभ्य
C) दुष्कर
D) दुष्प्राप्य

Answer : D

Description :


जिसको प्राप्त न किया जा सके – दुष्प्राप्य

जिसे करना बहुत कठिन हो – दुष्कर

जो कठिनाई से मिलता हो – दुर्लभ

जो न मिलता हो - अलभ्य


Related Questions - 1


निम्न वाक्यांश के लिए एक शब्द बताओं-

 

“ मनमाना खर्च करने वाला। ”


A) अपव्ययी
B) अपव्यायी
C) अव्ययी
D) आपव्ययी

View Answer

Related Questions - 2


जो इन्द्र पर विजय प्राप्त कर चुका हो-


A) इन्द्रजेय
B) इन्दु
C) इन्द्रजीत
D) जितेन्द्रिय

View Answer

Related Questions - 3


‘ वह स्त्री जिसका पति परदेश से आने वाला हो ’ के लिए एक शब्द है-


A) आगतपतिका
B) प्रव्रत्स्यतपतिका
C) प्रोषितपतिका
D) आगमिस्यतपतिका

View Answer

Related Questions - 4


जिसके पास कुछ न हो, उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) अभावग्रस्त
B) अकिंचन
C) दीनहीन
D) महादीन

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से ‘ उसी समय का ’ को व्यक्त करने वाला कौन-सा एक शब्द है?


A) तत्सम
B) तुरंत
C) तत्कालीन
D) तत्काल

View Answer