Question :

निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसको प्राप्त न किया जा सके।


A) दुर्लभ
B) अलभ्य
C) दुष्कर
D) दुष्प्राप्य

Answer : D

Description :


जिसको प्राप्त न किया जा सके – दुष्प्राप्य

जिसे करना बहुत कठिन हो – दुष्कर

जो कठिनाई से मिलता हो – दुर्लभ

जो न मिलता हो - अलभ्य


Related Questions - 1


अन्यमनस्क शब्द का आशय है-


A) जिसका मन अपनी ओर हो
B) जिसका मन किसी दूसरी ओर से
C) जिसका मन निर्मल हो
D) जिसका मन केंद्रित हो

View Answer

Related Questions - 2


‘ अपरिणीत ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है?


A) जिसका परिणाम न निकलता हो।
B) जिसका विवाह न हुआ हो।
C) जिसका विवाह हो चुका हो।
D) जो देखने में प्रीतिकर न हो।

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो पहले कभी न हुआ हो ’-


A) अद्भुत
B) अभूतपूर्व
C) अपूर्व
D) अनुपम

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो मापा न जा सके ’ इसका सही अर्थ है-


A) अमानक
B) अपरिग्रह
C) अपरिमेय
D) अतुल्य

View Answer

Related Questions - 5


‘ वीर पुत्र को जन्म देने वाली ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) वीरांगना
B) पुत्रवती
C) वीरप्रसू
D) वीरबहूरी

View Answer