Question :

इनमें से ‘ उसी समय का ’ को व्यक्त करने वाला कौन-सा एक शब्द है?


A) तत्सम
B) तुरंत
C) तत्कालीन
D) तत्काल

Answer : C

Description :


उसी समय का – तत्कालीन

शब्द जो मूल भाषा (संस्कृत) के शुद्ध रुप में हो – तत्सम

जल्दी से जल्दी - तुरंत


Related Questions - 1


“ पीढ़ी दर पीढ़ी चला आने वाला ” – इसके लिए समुचित शबद है-


A) क्रमागत
B) अन्वयागत
C) परागत
D) तथागत

View Answer

Related Questions - 2


‘ गतानुगतिक ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) प्राचीन आदर्श के अनुसार चलने वाला
B) पाछे चलने वाला
C) अनुसरण करने वाला
D) गत को नहीं मानने वाला

View Answer

Related Questions - 3


इस वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए-

 

“ जिसे गिना न जा सके ”


A) अगिनत
B) अनगीनत
C) अन्गीनत
D) अनगिनत

View Answer

Related Questions - 4


देश विदेश से घूमने वाले कश्मीर पहुँचे। रेखांकित का एक शब्द बताइए।


A) यात्री
B) भीड़
C) पर्यटक
D) घुमक्कड़

View Answer

Related Questions - 5


‘ हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन ’ के लिए शुद्ध शब्द है-


A) जीन
B) हौदा
C) काठी
D) बख्तर

View Answer