Question :

‘ जो कम जानता हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) अल्पज्ञ
B) कमजा
C) कृतज्ञ
D) कृतघ्न

Answer : A

Description :


जो कम जानता हो – अल्पज्ञ

किये हुए उपकार को मानने वाला – कृतज्ञ

किये हुए उपकार को भूल जाने वाला - कृतघ्न


Related Questions - 1


निम्न वाक्यांश के लिए एक शब्द बताओं-

 

“ मनमाना खर्च करने वाला। ”


A) अपव्ययी
B) अपव्यायी
C) अव्ययी
D) आपव्ययी

View Answer

Related Questions - 2


‘ अपराध बोध से होने वाली ग्लानि ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए।


A) लज्जा
B) निंदा
C) आत्मग्लानि
D) पश्चाताप

View Answer

Related Questions - 3


जो इन्द्र पर विजय प्राप्त कर चुका हो-


A) इन्द्रजेय
B) इन्दु
C) इन्द्रजीत
D) जितेन्द्रिय

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसने ऋण चुका दिया हो ’- वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) मृण्मय
B) उऋण
C) उत्तीर्ण
D) भारहीन

View Answer

Related Questions - 5


‘ सब कुछ जानने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) बहुज्ञ
B) सर्वज्ञ
C) अत्यज्ञ
D) अज्ञ

View Answer