Question :

‘ जो कम जानता हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) अल्पज्ञ
B) कमजा
C) कृतज्ञ
D) कृतघ्न

Answer : A

Description :


जो कम जानता हो – अल्पज्ञ

किये हुए उपकार को मानने वाला – कृतज्ञ

किये हुए उपकार को भूल जाने वाला - कृतघ्न


Related Questions - 1


‘ पीछे-पीछे चलने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अनुचर
B) अनुगामी
C) अनुवर्ती
D) अनुगमनीय

View Answer

Related Questions - 2


“ पीढ़ी दर पीढ़ी चला आने वाला ” – इसके लिए समुचित शबद है-


A) क्रमागत
B) अन्वयागत
C) परागत
D) तथागत

View Answer

Related Questions - 3


अपने बल पर निर्भर रहने वाला कहलाता है-


A) आत्मबली
B) स्वावलम्बी
C) बली
D) स्वयंबली

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

मन को आनंदित करने वाला।


A) मोहित
B) प्रिय
C) मनोरंजक
D) श्रेयस

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो कठिनाई से समझने योग्य है ’- के लिए शब्द है-


A) अगम
B) क्लिष्ट
C) दुर्बोध
D) दुर्गम

View Answer