Question :

‘ जो कम खर्च करता हो ’। इस वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-


A) कंजूस
B) लोभी
C) मितव्ययी
D) मक्खीचूस

Answer : C

Description :


जो कम खर्च करना हो – मितव्ययी

कंजूसी करने वाला व्यक्ति – कंजूस

लोभ (लालच) करने वाला - लोभी


Related Questions - 1


“ पीढ़ी दर पीढ़ी चला आने वाला ” – इसके लिए समुचित शबद है-


A) क्रमागत
B) अन्वयागत
C) परागत
D) तथागत

View Answer

Related Questions - 2


‘ जो बहुत मंद गति से कार्य करता हो ’ उसके लिए एक शब्द है-


A) मंथर
B) दीर्घसूत्री
C) सत्वर
D) मंदाक्रान्ता

View Answer

Related Questions - 3


निर्गुण-


A) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से परे हो
B) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से युग्त हो
C) जिसमें मल न हो
D) जिसका कोई मूल न हो

View Answer

Related Questions - 4


‘ भविष्य में होने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) भावी
B) गत
C) विगत
D) आभास

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसके ह्रदय में दया नहीं है ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) ह्रदया
B) निदया
C) निदय
D) निर्दय

View Answer