Question :

‘ जिसका इलाज न हो सके ’ उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) असाध्य
B) दुःसाध्य
C) साधनहीन
D) श्रमसाध्य

Answer : A

Description :


जिसका इलाज न हो सके – असाध्य

जिसके पास साधन की कमी हो – साधनहीन

जिसका उपाय या प्रतिकार करना बहुत कठिन हो – दुःसाध्य

जो कठिन परिश्रम से प्राप्त होता हो - श्रमसाध्य


Related Questions - 1


‘ जो युद्ध में स्थिर रहता है ’ उसे कहते हैं-


A) युद्ध-स्थविर
B) युद्ध-थिरक
C) युधिष्ठिर
D) युद्धस्थायी

View Answer

Related Questions - 2


‘ उपकार को याद रखने वाला ’ व्यक्ति कहलाता है-


A) कृतज्ञ
B) कृतघ्न
C) कर्मठ
D) कृतकृत्य

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसे बुलाया न गया हो ’ वाक्य के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है-


A) अतिथि
B) अभ्यागत
C) अनाहूत
D) रिश्तेदार

View Answer

Related Questions - 4


‘ सब कुछ जानने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) बहुज्ञ
B) सर्वज्ञ
C) अत्यज्ञ
D) अज्ञ

View Answer

Related Questions - 5


‘ दोपहर का समय ’ के लिए निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा उपयुक्त है? चिह्रि कीजिए।


A) रात
B) सन्ध्या
C) अपराह्र
D) मध्याह्र

View Answer