Question :

अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया के फलस्वरुप पद से नीचे उतारने को क्या कहते हैं?


A) प्रोन्नति
B) पदोन्नति
C) पदावनति
D) पदावधि

Answer : C

Description :


अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया के फलस्वरुप पद से नीचे उतारने को – पदावनति

पद से ऊपर उठने को – पदोन्नति

किसी पद पर काम करते रहने की अवधि - पदावधि


Related Questions - 1


‘ जो देने योग्य है ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) प्रादेया
B) देय
C) अदेय
D) प्रफेया

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसका इलाज न हो सके ’ उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) असाध्य
B) दुःसाध्य
C) साधनहीन
D) श्रमसाध्य

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसे जानने की इच्छा है ’- के लिए एक शब्द है-


A) ज्ञानार्थी
B) जिज्ञासु
C) जिगीषु
D) जिवीविषु

View Answer

Related Questions - 4


‘ प्रज्ञाचक्षु ’ के लिए वाक्यांश-


A) चक्षु ही जिसकी प्रज्ञा हो
B) बुद्धि जिसका नेत्र हो
C) प्रज्ञा और चक्षु जिसके समान हो
D) बुद्धि और ज्ञान होने वाली प्रज्ञा

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो किसी का पक्ष न ले ’-


A) निष्पक्ष
B) तटस्थ
C) अपक्षधर
D) आदर्श

View Answer