Question :

अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया के फलस्वरुप पद से नीचे उतारने को क्या कहते हैं?


A) प्रोन्नति
B) पदोन्नति
C) पदावनति
D) पदावधि

Answer : C

Description :


अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया के फलस्वरुप पद से नीचे उतारने को – पदावनति

पद से ऊपर उठने को – पदोन्नति

किसी पद पर काम करते रहने की अवधि - पदावधि


Related Questions - 1


‘ गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) शिष्य
B) आश्रमवासी
C) विद्यार्थी
D) अन्तेवासी

View Answer

Related Questions - 2


आँखों के सामने घटित घटना पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा।


A) प्रत्यक्ष
B) प्रवचन
C) प्रारुपतः
D) प्रत्येक

View Answer

Related Questions - 3


‘ उपन्यास से सम्बन्धित ’ के लिए एक शब्द क्या होगा?


A) उपन्यासकार
B) औपन्यासिक
C) ऐतिहासिक
D) काव्यशास्त्र

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ हो ’ इस शब्द समूह के लिए एक शब्द क्या है?


A) कुलीन
B) समृद्ध
C) धनी
D) कृपण

View Answer

Related Questions - 5


निर्गुण-


A) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से परे हो
B) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से युग्त हो
C) जिसमें मल न हो
D) जिसका कोई मूल न हो

View Answer