Question :

अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया के फलस्वरुप पद से नीचे उतारने को क्या कहते हैं?


A) प्रोन्नति
B) पदोन्नति
C) पदावनति
D) पदावधि

Answer : C

Description :


अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया के फलस्वरुप पद से नीचे उतारने को – पदावनति

पद से ऊपर उठने को – पदोन्नति

किसी पद पर काम करते रहने की अवधि - पदावधि


Related Questions - 1


निर्देश : वाक्यांशो के लिए दिए गए विकल्पों में से प्रयुक्त शब्द का चयन कीजिए-

 

विशिष्ट अवसर पर विशिष्ट लोगों के समक्ष दिया गया विद्वतापूर्ण भाषण-


A) सम्भाषण
B) अभिभाषण
C) अपभाषण
D) अनुभाषण

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसकी ग्रीवा सुन्दर हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) सुग्रीव
B) सुर्गीव
C) सुगीव
D) सुगीवा

View Answer

Related Questions - 3


‘ युगों से चले आने वाले ’ के लिए एक शब्द होगा-


A) अर्वाचीन
B) युगान्तर
C) युगान्त
D) सनातन

View Answer

Related Questions - 4


दिये गये वाक्य के लिये प्रयुक्त होने वाले सही विकल्प को चुनिये।

 

वह कवि जो तत्काल कविता करने में कुशल हो।


A) सुकवि
B) महाकवि
C) राजकवि
D) आशुकवि

View Answer

Related Questions - 5


‘ जंगल में लगने वाली आग ’ वाक्यांश का एक शब्द बतलाएँ।


A) जठरानल
B) बड़वानल
C) कामानल
D) दावानल

View Answer