Question :

अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया के फलस्वरुप पद से नीचे उतारने को क्या कहते हैं?


A) प्रोन्नति
B) पदोन्नति
C) पदावनति
D) पदावधि

Answer : C

Description :


अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया के फलस्वरुप पद से नीचे उतारने को – पदावनति

पद से ऊपर उठने को – पदोन्नति

किसी पद पर काम करते रहने की अवधि - पदावधि


Related Questions - 1


“ पीढ़ी दर पीढ़ी चला आने वाला ” – इसके लिए समुचित शबद है-


A) क्रमागत
B) अन्वयागत
C) परागत
D) तथागत

View Answer

Related Questions - 2


वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ हो कहलाता है-


A) अन्योदर
B) दूरस्थ
C) औरस
D) सहोदर

View Answer

Related Questions - 3


‘ मृग जैसे लोचन हैं जिसके’ वाक्यांश के लिए शब्द होगा-


A) मृगनयनी
B) मृगअश्रु
C) मृगनेत्री
D) मृगलोचनी

View Answer

Related Questions - 4


‘ उन्नतमना ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) अच्छे भावों एवं विचारों से उक्त
B) समान भावों एवं विचारों से युक्त
C) सामान्य भावों एवं विचारों से युक्त
D) उच्च भावों एवं विचारों से युक्त

View Answer

Related Questions - 5


जिसके समान कोई दूसरा न हो-


A) अजेय
B) असमान
C) अनुपम
D) सर्वश्रेष्ठी

View Answer