Question :

‘ जो किसी का पक्ष न ले ’-


A) निष्पक्ष
B) तटस्थ
C) अपक्षधर
D) आदर्श

Answer : A

Description :


जो किसी का पक्ष न ले – निष्पक्ष

जो समीप रहता हो - तटस्थ


Related Questions - 1


‘ प्रज्ञाचक्षु ’ के लिए वाक्यांश-


A) चक्षु ही जिसकी प्रज्ञा हो
B) बुद्धि जिसका नेत्र हो
C) प्रज्ञा और चक्षु जिसके समान हो
D) बुद्धि और ज्ञान होने वाली प्रज्ञा

View Answer

Related Questions - 2


गोद लिया हुआ पुत्र-


A) दत्तचित्त
B) दत्तक
C) त्याज्य
D) दम्पत्ति

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसे बुलाया न गया हो ’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) अतिथि
B) अनागत
C) अनाहूत
D) अयाचित

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिस पर मुकदमा चल रहा हो ’ इसे एक शब्द में क्या कहेंगे-


A) अभियुक्त
B) अभियोक्ता
C) उत्तमर्ण
D) अधमर्ण

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो बूढ़ा न हो।


A) अमर
B) अनन्त
C) अनादि
D) अजर

View Answer