Question :

‘ जिसे जानने की इच्छा है ’- के लिए एक शब्द है-


A) ज्ञानार्थी
B) जिज्ञासु
C) जिगीषु
D) जिवीविषु

Answer : B

Description :


जिसे जानने की इच्छा है – जिज्ञासु

किसी पर विजय पाने की इच्छा रखने वाला – जिगीषु

अधिक समय तक जीवित रहने को इच्छुक – जिजीविषु

किसी को जीतने की चाह - जिगीषा


Related Questions - 1


निर्गुण-


A) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से परे हो
B) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से युग्त हो
C) जिसमें मल न हो
D) जिसका कोई मूल न हो

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प है।

 

जो इस लोक की बात है।


A) अलौकिक
B) स्वर्गीय
C) पाश्चात्य
D) लौकिक

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो भेदा न जा सके ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-


A) सर्वशक्तिमान
B) लौहपुरुष
C) अभेद्य
D) दुर्भेद

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो नया आया हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) नय
B) नवागंतुक
C) नया
D) नवीन

View Answer

Related Questions - 5


‘ पेट की अग्नि ’ के लिए एक शब्द है-


A) दावाग्नि
B) बड़वाग्नि
C) जठराग्नि
D) मन्दाग्नि

View Answer