Question :

‘ जिसे जानने की इच्छा है ’- के लिए एक शब्द है-


A) ज्ञानार्थी
B) जिज्ञासु
C) जिगीषु
D) जिवीविषु

Answer : B

Description :


जिसे जानने की इच्छा है – जिज्ञासु

किसी पर विजय पाने की इच्छा रखने वाला – जिगीषु

अधिक समय तक जीवित रहने को इच्छुक – जिजीविषु

किसी को जीतने की चाह - जिगीषा


Related Questions - 1


दूसरों की बातों में दखल देना – एक ही शब्द क्या होगा?


A) हस्तक्षेप
B) आक्षेप
C) दूरदर्शी
D) उपकारी

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए वाक्य के लिए एक शब्द का चयन कीजिए-

 

पाप करने के बाद स्वयं दंड पाना।


A) प्रताड़ना
B) पश्चाताप
C) प्रायश्चित
D) हार मान लेना

View Answer

Related Questions - 3


‘ अंडे से जन्मने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) अजन्मा
B) अनदजा
C) अंडज
D) अंडा

View Answer

Related Questions - 4


‘ आजानुबाहु ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए सही हैं?


A) जिसकी भुजाएँ छोटी हों
B) जिसकी भुजाएँ लम्बी हों
C) जिसकी भुजाएँ घुटनों तक लम्बी हों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

 

जो सबके लिए हो-


A) सार्वजनिक
B) सार्वभौमिक
C) सार्वकालिक
D) सार्वदेशिक

View Answer