Question :

‘ जो परीक्षा में उत्तीर्ण न हो ’-


A) असफल
B) अनुत्तीर्ण
C) अयोग्य
D) अवनति

Answer : B

Description :


जो परीक्षा में उत्तीर्ण न हो – अनुत्तीर्ण

जो परीक्षा में पास हो – उत्तीर्ण

सामान्य स्थिति से नीचे गिरना – अवनति

जो योग्य न हो - अयोग्य


Related Questions - 1


‘ जिस पर मुकदमा चल रहा हो ’ इसे एक शब्द में क्या कहेंगे-


A) अभियुक्त
B) अभियोक्ता
C) उत्तमर्ण
D) अधमर्ण

View Answer

Related Questions - 2


‘ दोपहर का समय ’ के लिए निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा उपयुक्त है? चिह्रि कीजिए।


A) रात
B) सन्ध्या
C) अपराह्र
D) मध्याह्र

View Answer

Related Questions - 3


जो इन्द्र पर विजय प्राप्त कर चुका हो-


A) इन्द्रजेय
B) इन्दु
C) इन्द्रजीत
D) जितेन्द्रिय

View Answer

Related Questions - 4


सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द है।

 

आदि से अंत तक।


A) अनादि
B) आद्योपांत
C) समकालीन
D) समीचीन

View Answer

Related Questions - 5


‘ स्वेद से उत्पन्न होने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) स्वदेज
B) अण्डज
C) पिण्डज
D) उभयज

View Answer