Question :

‘ जो परीक्षा में उत्तीर्ण न हो ’-


A) असफल
B) अनुत्तीर्ण
C) अयोग्य
D) अवनति

Answer : B

Description :


जो परीक्षा में उत्तीर्ण न हो – अनुत्तीर्ण

जो परीक्षा में पास हो – उत्तीर्ण

सामान्य स्थिति से नीचे गिरना – अवनति

जो योग्य न हो - अयोग्य


Related Questions - 1


जिसके समान कोई दूसरा न हो-


A) अजेय
B) असमान
C) अनुपम
D) सर्वश्रेष्ठी

View Answer

Related Questions - 2


“ दूसरों के सहारे जीवित रहने वाले ” को क्या कहते हैं?


A) पराक्रमी
B) परोपकारी
C) पराजीवी
D) परजीवी

View Answer

Related Questions - 3


‘ अपराध बोध से होने वाली ग्लानि ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए।


A) लज्जा
B) निंदा
C) आत्मग्लानि
D) पश्चाताप

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसका इलाज न हो सके ’ उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) असाध्य
B) दुःसाध्य
C) साधनहीन
D) श्रमसाध्य

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो स्त्री सूर्य भी न देख सके ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) असूर्यदर्शना
B) असूर्यदृष्टा
C) असूर्यस्पर्शा
D) असूर्यापश्या

View Answer