Question :

‘ जो परीक्षा में उत्तीर्ण न हो ’-


A) असफल
B) अनुत्तीर्ण
C) अयोग्य
D) अवनति

Answer : B

Description :


जो परीक्षा में उत्तीर्ण न हो – अनुत्तीर्ण

जो परीक्षा में पास हो – उत्तीर्ण

सामान्य स्थिति से नीचे गिरना – अवनति

जो योग्य न हो - अयोग्य


Related Questions - 1


निर्गुण-


A) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से परे हो
B) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से युग्त हो
C) जिसमें मल न हो
D) जिसका कोई मूल न हो

View Answer

Related Questions - 2


“जिसमें संसार के प्रति मोह न रहा हो”-

 

उपयुक्त शब्द का चयन करें-


A) वीतरागी
B) शीतरागी
C) अनुरागी
D) रागी

View Answer

Related Questions - 3


‘ वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले ’ – इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अध्यूढ़ा
B) परित्यक्ता
C) अनूढ़ा
D) खण्डिता

View Answer

Related Questions - 4


‘ आभ्यन्तर ’ का सही अर्थ है-


A) किसी वस्तु की आभा
B) किसी वस्तु का बाहरी भाग
C) किसी वस्तु से भिन्न
D) किसी वस्तु का भीतरी भाग

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो नया आया हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) नय
B) नवागंतुक
C) नया
D) नवीन

View Answer