Question :

‘ जो परीक्षा में उत्तीर्ण न हो ’-


A) असफल
B) अनुत्तीर्ण
C) अयोग्य
D) अवनति

Answer : B

Description :


जो परीक्षा में उत्तीर्ण न हो – अनुत्तीर्ण

जो परीक्षा में पास हो – उत्तीर्ण

सामान्य स्थिति से नीचे गिरना – अवनति

जो योग्य न हो - अयोग्य


Related Questions - 1


‘ मृग जैसे लोचन हैं जिसके’ वाक्यांश के लिए शब्द होगा-


A) मृगनयनी
B) मृगअश्रु
C) मृगनेत्री
D) मृगलोचनी

View Answer

Related Questions - 2


जिस स्त्री को कोई संतान न हो-


A) बांझ
B) निपुता
C) शुष्क
D) असर

View Answer

Related Questions - 3


दिये गये वाक्य के लिये प्रयुक्त होने वाले सही विकल्प को चुनिये।

 

वह कवि जो तत्काल कविता करने में कुशल हो।


A) सुकवि
B) महाकवि
C) राजकवि
D) आशुकवि

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो एक स्थान पर टिककर नहीं रहता ’ वाक्य के लिए एक शब्द कौन-सा है?


A) अस्थिर
B) अडिग
C) यायावर
D) गतिशील

View Answer

Related Questions - 5


‘ आजानुबाहु ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए सही हैं?


A) जिसकी भुजाएँ छोटी हों
B) जिसकी भुजाएँ लम्बी हों
C) जिसकी भुजाएँ घुटनों तक लम्बी हों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer