Question :

“ दूसरों के सहारे जीवित रहने वाले ” को क्या कहते हैं?


A) पराक्रमी
B) परोपकारी
C) पराजीवी
D) परजीवी

Answer : D

Description :


दूसरों के सहारे जीवित रहने वाले – परजीवी

जो दूसरों की भलाई करता हो – परोपकारी

जो वीरतापूर्वक कोई काम करे - पराक्रमी


Related Questions - 1


जो गणना योग्य न हो-


A) गण्य
B) नगण्य
C) असंख्य
D) अधिगण्य

View Answer

Related Questions - 2


‘ मृग जैसे लोचन हैं जिसके’ वाक्यांश के लिए शब्द होगा-


A) मृगनयनी
B) मृगअश्रु
C) मृगनेत्री
D) मृगलोचनी

View Answer

Related Questions - 3


‘ विष्णु का उपासक ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) विश्वोपसक
B) विष्णु
C) वैष्णव
D) उपासक

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

जिस पर विश्वास किया जा सके-


A) विश्वसनीय
B) ईमानदार
C) सदाचारी
D) अविश्वसनीय

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिस पर आक्रमण हो ’ – वाक्यांश के लिए उचित शब्द चुनें।


A) आक्रमण
B) आक्रामक
C) आक्रांत
D) आत्मघाती

View Answer