Question :

‘ जो कठिनाई से समझने योग्य है ’- के लिए शब्द है-


A) अगम
B) क्लिष्ट
C) दुर्बोध
D) दुर्गम

Answer : C

Description :


जो कठिनाई से समझने योग्य हो – दुर्बोध

जो गम से रहित हो – अगम

जिसके अन्दर या पास न पहुँचा जा सके – अगम्य

जहाँ जाना कठिन हो - दुर्गम


Related Questions - 1


“ जो बनावटी हो ” वाक्यांश के लिये एक शब्द होगा-


A) प्राकृतिक
B) कृत्रिम
C) प्राकृत
D) नैसर्गिक

View Answer

Related Questions - 2


इंद्र का हाथी-


A) अखरावट
B) नभचारी
C) इरावत
D) ऐरावत

View Answer

Related Questions - 3


“जिसमें संसार के प्रति मोह न रहा हो”-

 

उपयुक्त शब्द का चयन करें-


A) वीतरागी
B) शीतरागी
C) अनुरागी
D) रागी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प है।

 

जो इस लोक की बात है।


A) अलौकिक
B) स्वर्गीय
C) पाश्चात्य
D) लौकिक

View Answer

Related Questions - 5


“ पीढ़ी दर पीढ़ी चला आने वाला ” – इसके लिए समुचित शबद है-


A) क्रमागत
B) अन्वयागत
C) परागत
D) तथागत

View Answer