Question :
A) अगम
B) क्लिष्ट
C) दुर्बोध
D) दुर्गम
Answer : C
‘ जो कठिनाई से समझने योग्य है ’- के लिए शब्द है-
A) अगम
B) क्लिष्ट
C) दुर्बोध
D) दुर्गम
Answer : C
Description :
जो कठिनाई से समझने योग्य हो – दुर्बोध
जो गम से रहित हो – अगम
जिसके अन्दर या पास न पहुँचा जा सके – अगम्य
जहाँ जाना कठिन हो - दुर्गम
Related Questions - 1
‘ साहित्य रचना से सम्बद्ध ’ के लिये निम्न में से कौन-सा एक शब्द है?
A) साहितस्य
B) साहित्यिक
C) सहिसिक
D) सहित
Related Questions - 2
‘ जिसके दो पैर हैं ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?
A) दोपाय
B) द्विपद
C) दविपद
D) पदों
Related Questions - 3
‘ जिस स्त्री के पुत्र और पति न हो ’ इस वाक्य के लिए एक शब्द-
A) अवीरा
B) अबला
C) असहाय
D) अकेल्या
Related Questions - 4
निम्न वाक्यांश के लिए एक शब्द बताओं-
“ मनमाना खर्च करने वाला। ”
A) अपव्ययी
B) अपव्यायी
C) अव्ययी
D) आपव्ययी
Related Questions - 5
‘ जो बहुत मंद गति से कार्य करता हो ’ उसके लिए एक शब्द है-
A) मंथर
B) दीर्घसूत्री
C) सत्वर
D) मंदाक्रान्ता