Question :

‘ जो कठिनाई से समझने योग्य है ’- के लिए शब्द है-


A) अगम
B) क्लिष्ट
C) दुर्बोध
D) दुर्गम

Answer : C

Description :


जो कठिनाई से समझने योग्य हो – दुर्बोध

जो गम से रहित हो – अगम

जिसके अन्दर या पास न पहुँचा जा सके – अगम्य

जहाँ जाना कठिन हो - दुर्गम


Related Questions - 1


देश विदेश से घूमने वाले कश्मीर पहुँचे। रेखांकित का एक शब्द बताइए।


A) यात्री
B) भीड़
C) पर्यटक
D) घुमक्कड़

View Answer

Related Questions - 2


उच्च कुल में पैदा व्यक्ति-


A) धनी
B) सवर्ण
C) श्रेष्ठ
D) कुलीन

View Answer

Related Questions - 3


जिस स्त्री को कोई संतान न हो-


A) बांझ
B) निपुता
C) शुष्क
D) असर

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

मोक्ष की इच्छा रखने वाला-


A) तितीर्षु
B) बुभुक्षु
C) सिसृक्षा
D) मुमुक्षु

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसने गुरु की दीक्षा ली हो-


A) विद्यार्थी
B) शिक्षार्थी
C) दीक्षित
D) देवज्ञ

View Answer