Question :

विवेक और श्रुति लगभग एक ही उम्र के हैं।


A) वयस्क
B) मित्र
C) समवयस्क
D) अभिपूरक

Answer : C

Description :


एक ही उम्र के लिए एक शब्द समवयस्क है। अतः रेखांकित शब्दों के स्थान पर समवयस्क शब्द का प्रयोग उचति होगा।

बाल्यावस्था पार कर चुका व्यक्ति – वयस्क


Related Questions - 1


‘ जिसका इलाज न हो सके ’ उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) असाध्य
B) दुःसाध्य
C) साधनहीन
D) श्रमसाध्य

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

किसी की सहायता करने वाला


A) सहकार
B) सहायक
C) सह्रदय
D) सहचर

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिस पुरुष की पत्नी साथ नहीं है ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अपत्नीक
B) वियोगी
C) विधुर
D) विपत्नीक

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो पहले कभी न हुआ हो ’-


A) अद्भुत
B) अभूतपूर्व
C) अपूर्व
D) अनुपम

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से ‘ उसी समय का ’ को व्यक्त करने वाला कौन-सा एक शब्द है?


A) तत्सम
B) तुरंत
C) तत्कालीन
D) तत्काल

View Answer