Question :
A) वयस्क
B) मित्र
C) समवयस्क
D) अभिपूरक
Answer : C
विवेक और श्रुति लगभग एक ही उम्र के हैं।
A) वयस्क
B) मित्र
C) समवयस्क
D) अभिपूरक
Answer : C
Description :
एक ही उम्र के लिए एक शब्द समवयस्क है। अतः रेखांकित शब्दों के स्थान पर समवयस्क शब्द का प्रयोग उचति होगा।
बाल्यावस्था पार कर चुका व्यक्ति – वयस्क
Related Questions - 1
‘ जिसकी कोई कीमत न हो सके ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
A) कीमती
B) अमूल्य
C) बहुमूल्य
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए।
A) जो स्त्री अभिनय करे - अभिनेता
B) जो व्याकरण जानता हो - व्याकरणिक
C) आँखों से परे - प्रत्यक्ष
D) लौटकर आया हुआ - प्रत्यागत
Related Questions - 3
‘ मन की बात जानने वाले को ’ क्या कहते हैं?
A) अन्त्ययमी
B) अन्तर्यामी
C) अंतर्ध्यान
D) अंतर्मन
Related Questions - 4
‘ जिसने मृत्यु को जीत लिया है ’ कहलाता है-
A) अमरत्व
B) मृत्युञ्ञय
C) अभयदान
D) अभयमुद्रा
Related Questions - 5
‘ जिसे बुलाया न गया हो ’ वाक्य के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है-
A) अतिथि
B) अभ्यागत
C) अनाहूत
D) रिश्तेदार