Question :

विवेक और श्रुति लगभग एक ही उम्र के हैं।


A) वयस्क
B) मित्र
C) समवयस्क
D) अभिपूरक

Answer : C

Description :


एक ही उम्र के लिए एक शब्द समवयस्क है। अतः रेखांकित शब्दों के स्थान पर समवयस्क शब्द का प्रयोग उचति होगा।

बाल्यावस्था पार कर चुका व्यक्ति – वयस्क


Related Questions - 1


‘ जिसके पेट में माँ ने रस्सी (दाम) बाँध दी हो ’, उसे कहते हैं-


A) दामाद
B) दामाद इतर
C) दाम
D) दामोदर

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

 

जिसका निवारण करना कठिन हो-


A) अनिवार्य
B) अपरिहार्य
C) दुर्निवार
D) अवश्यम्भावी

View Answer

Related Questions - 3


आगरा में देखने योग्य स्थान है। रेखांकित का एक शब्द बताइए।


A) दर्शन
B) दर्शनीय
C) देखना
D) ऐतिहासिक

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

‘ पश्चिमी और उत्तर दिशाओं के मध्यस्थ कोण ’ को कहते हैं-


A) ईशान
B) नैऋत्य
C) वायव्य
D) आग्नेय

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिस पर आक्रमण हो ’ – वाक्यांश के लिए उचित शब्द चुनें।


A) आक्रमण
B) आक्रामक
C) आक्रांत
D) आत्मघाती

View Answer