Question :
A) वयस्क
B) मित्र
C) समवयस्क
D) अभिपूरक
Answer : C
विवेक और श्रुति लगभग एक ही उम्र के हैं।
A) वयस्क
B) मित्र
C) समवयस्क
D) अभिपूरक
Answer : C
Description :
एक ही उम्र के लिए एक शब्द समवयस्क है। अतः रेखांकित शब्दों के स्थान पर समवयस्क शब्द का प्रयोग उचति होगा।
बाल्यावस्था पार कर चुका व्यक्ति – वयस्क
Related Questions - 1
‘ कभी न मरने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?
A) आमरण
B) अमर्ण
C) अमर
D) मरणशील
Related Questions - 2
समस्त पृथ्वी से सम्बन्ध रखने वाला कहलाता है-
A) सार्वभौमिक
B) सार्वकालिक
C) सार्वदेशिक
D) सर्वज्ञ
Related Questions - 3
जिसके पास कुछ न हो, उसके लिए उपयुक्त शब्द है-
A) अभावग्रस्त
B) अकिंचन
C) दीनहीन
D) महादीन
Related Questions - 4
‘ जिस स्त्री के पुत्र और पति न हो ’ इस वाक्य के लिए एक शब्द-
A) अवीरा
B) अबला
C) असहाय
D) अकेल्या
Related Questions - 5
‘ जिसने ऋण चुका दिया हो ’- वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
A) मृण्मय
B) उऋण
C) उत्तीर्ण
D) भारहीन