Question :

विवेक और श्रुति लगभग एक ही उम्र के हैं।


A) वयस्क
B) मित्र
C) समवयस्क
D) अभिपूरक

Answer : C

Description :


एक ही उम्र के लिए एक शब्द समवयस्क है। अतः रेखांकित शब्दों के स्थान पर समवयस्क शब्द का प्रयोग उचति होगा।

बाल्यावस्था पार कर चुका व्यक्ति – वयस्क


Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जहाँ जाया न जा सके।


A) अगम्य
B) दुर्जन्य
C) सघन
D) सुगम

View Answer

Related Questions - 2


‘ जो कम जानता हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) अल्पज्ञ
B) कमजा
C) कृतज्ञ
D) कृतघ्न

View Answer

Related Questions - 3


व्यक्तियों के समूह को क्या कहते हैं?


A) दल
B) समुदाय
C) झुण्ड
D) भीड़

View Answer

Related Questions - 4


ऐसा व्यक्ति, जिसके आने का दिन और समय पहले से निश्चित नहीं होता।


A) अभ्यागत
B) गणमान्य
C) अतिथि
D) असामयिक

View Answer

Related Questions - 5


‘ उचित-अनुचित का ज्ञान रखने वाला’ वाक्यांश के लिए सही शब्द है-


A) विवेकी
B) ज्ञानी
C) चतुर
D) दूरदर्शी

View Answer