Question :

विवेक और श्रुति लगभग एक ही उम्र के हैं।


A) वयस्क
B) मित्र
C) समवयस्क
D) अभिपूरक

Answer : C

Description :


एक ही उम्र के लिए एक शब्द समवयस्क है। अतः रेखांकित शब्दों के स्थान पर समवयस्क शब्द का प्रयोग उचति होगा।

बाल्यावस्था पार कर चुका व्यक्ति – वयस्क


Related Questions - 1


दूसरों की बातों में दखल देना – एक ही शब्द क्या होगा?


A) हस्तक्षेप
B) आक्षेप
C) दूरदर्शी
D) उपकारी

View Answer

Related Questions - 2


दूर से फेंक कर चलाया जाने वाला हथियार कहलाता है-


A) अस्त्र
B) आयुध
C) शस्त्र
D) तलवार

View Answer

Related Questions - 3


‘ अंडे से जन्मने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) अजन्मा
B) अनदजा
C) अंडज
D) अंडा

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो कठिनाई से समझने योग्य है ’- के लिए शब्द है-


A) अगम
B) क्लिष्ट
C) दुर्बोध
D) दुर्गम

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो देने योग्य है ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) प्रादेया
B) देय
C) अदेय
D) प्रफेया

View Answer