Question :

दूर से फेंक कर चलाया जाने वाला हथियार कहलाता है-


A) अस्त्र
B) आयुध
C) शस्त्र
D) तलवार

Answer : A

Description :


दूर से फेंक कर चलाया जाने वाला हथियार अस्त्र कहलाता है, जैसे – भाला, हथगोला। सभी तरह के हथियार को आयुध कहते हैं। वह हथियार जो हाथ में पकड़कर चलाया जाता है, शस्त्र कहलाता है, जैसे – तलवार।


Related Questions - 1


रंगमंच के पर्दे के पीछे का स्थान कहा जाता है-


A) पृष्ठभूमि
B) नेपथ्य
C) मंचपृष्ठ
D) गुह्यमंच

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसने गुरु की दीक्षा ली हो-


A) विद्यार्थी
B) शिक्षार्थी
C) दीक्षित
D) देवज्ञ

View Answer

Related Questions - 3


“ नेत्रों को अच्छा लगने वाले ” को क्या कहते हैं?


A) नयनाविश्राम
B) नयभिराम
C) नयनातिराम
D) नयनाभिराम

View Answer

Related Questions - 4


‘ वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले ’ – इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अध्यूढ़ा
B) परित्यक्ता
C) अनूढ़ा
D) खण्डिता

View Answer

Related Questions - 5


‘ गतानुगतिक ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) प्राचीन आदर्श के अनुसार चलने वाला
B) पाछे चलने वाला
C) अनुसरण करने वाला
D) गत को नहीं मानने वाला

View Answer