Question :

दूर से फेंक कर चलाया जाने वाला हथियार कहलाता है-


A) अस्त्र
B) आयुध
C) शस्त्र
D) तलवार

Answer : A

Description :


दूर से फेंक कर चलाया जाने वाला हथियार अस्त्र कहलाता है, जैसे – भाला, हथगोला। सभी तरह के हथियार को आयुध कहते हैं। वह हथियार जो हाथ में पकड़कर चलाया जाता है, शस्त्र कहलाता है, जैसे – तलवार।


Related Questions - 1


जिसे भय नहीं है वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) बहादुर
B) श्रेष्ठ
C) निर्दय
D) निर्भय

View Answer

Related Questions - 2


‘ वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले ’ – इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अध्यूढ़ा
B) परित्यक्ता
C) अनूढ़ा
D) खण्डिता

View Answer

Related Questions - 3


तिलक लगाने में किस अन्न का प्रयोग उपयुक्त होता है?


A) गेहूँ
B) अक्षत
C) जौ
D) उड़द

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिस पर आक्रमण हो ’ – वाक्यांश के लिए उचित शब्द चुनें।


A) आक्रमण
B) आक्रामक
C) आक्रांत
D) आत्मघाती

View Answer

Related Questions - 5


उच्च कुल में पैदा व्यक्ति-


A) धनी
B) सवर्ण
C) श्रेष्ठ
D) कुलीन

View Answer