Question :

दूर से फेंक कर चलाया जाने वाला हथियार कहलाता है-


A) अस्त्र
B) आयुध
C) शस्त्र
D) तलवार

Answer : A

Description :


दूर से फेंक कर चलाया जाने वाला हथियार अस्त्र कहलाता है, जैसे – भाला, हथगोला। सभी तरह के हथियार को आयुध कहते हैं। वह हथियार जो हाथ में पकड़कर चलाया जाता है, शस्त्र कहलाता है, जैसे – तलवार।


Related Questions - 1


रंगमंच के पर्दे के पीछे का स्थान कहा जाता है-


A) पृष्ठभूमि
B) नेपथ्य
C) मंचपृष्ठ
D) गुह्यमंच

View Answer

Related Questions - 2


“ भला चाहने वाला ” वाक्य के लिए एक शब्द चुनिए।


A) निःस्वार्थ
B) पुण्यात्मा
C) हितैषी
D) सहायक

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

तेज चलने वाला-


A) गातिशील
B) चुस्त
C) कर्मठ
D) द्रुतगामी

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसके सिर पर चंद्र हो ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) चन्द्रशिखर
B) चन्द्रशेखर
C) चक्रधर
D) चन्द्रग्रहण

View Answer

Related Questions - 5


‘ हवन में जलाने वाली लकड़ी ’ के लिए शुद्ध शब्द है-


A) हवनसामग्री
B) वनकाष्ठ
C) शुष्ककाष्ठ
D) समिधा

View Answer