Question :

सर्प, मेंढ़क, सिंह, घोड़ा, वानर, हाथी आदि को समझाने वाला शब्द है-


A) पशु
B) शिव
C) हरि
D) कपिश

Answer : C

Description :


सर्प, मेढ़क, सिंह, घोड़ा, वानर, हाथी, आदि को समझाने वाला शब्द – हरि

भूरा रंग जिसमें कुछ लाली हो - कपिश


Related Questions - 1


जिस पर अनुग्रह किया गया हो-


A) अनुग्रिहित
B) अनुगढ़ित
C) अनुगृहीत
D) अनुगरिहीत

View Answer

Related Questions - 2


समस्त पृथ्वी से सम्बन्ध रखने वाला कहलाता है-


A) सार्वभौमिक
B) सार्वकालिक
C) सार्वदेशिक
D) सर्वज्ञ

View Answer

Related Questions - 3


वह सायंकालीन बेला जब पशु वन से चरकर लौटते हैं-


A) गोधूलि
B) सूर्यास्त
C) सायं बेला
D) अपराह्र

View Answer

Related Questions - 4


‘ अनियमित ’ के लिए उचित वाक्यांश चुनें।


A) जिस पर कोई नियंत्रण न हो।
B) जो नियमानुकूल न हो।
C) जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो।
D) जिसका निवारण न हो सकता हो।

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो कठिनाई से समझने योग्य है ’- के लिए शब्द है-


A) अगम
B) क्लिष्ट
C) दुर्बोध
D) दुर्गम

View Answer