Question :

सर्प, मेंढ़क, सिंह, घोड़ा, वानर, हाथी आदि को समझाने वाला शब्द है-


A) पशु
B) शिव
C) हरि
D) कपिश

Answer : C

Description :


सर्प, मेढ़क, सिंह, घोड़ा, वानर, हाथी, आदि को समझाने वाला शब्द – हरि

भूरा रंग जिसमें कुछ लाली हो - कपिश


Related Questions - 1


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

बिना स्वार्थ के कार्य करने वाला


A) सहायक
B) निःस्वार्थी
C) पुण्यात्मा
D) हितैषी

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसकी ग्रीवा सुन्दर हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) सुग्रीव
B) सुर्गीव
C) सुगीव
D) सुगीवा

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसने ऋण चुका दिया हो ’- वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) मृण्मय
B) उऋण
C) उत्तीर्ण
D) भारहीन

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

मन को आनंदित करने वाला।


A) मोहित
B) प्रिय
C) मनोरंजक
D) श्रेयस

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसके ह्रदय में दया नहीं है ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) ह्रदया
B) निदया
C) निदय
D) निर्दय

View Answer