Question :

‘ जो कड़वा बोलता है ’ उसे निम्न में से क्या कहते हैं?


A) कठोर भाषी
B) कर्कश भाषी
C) कलरव भाषी
D) कटुभाषी

Answer : D

Description :


जो कड़वा बोलता है - कटुभाषी


Related Questions - 1


पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा-


A) पति-पत्नी
B) युग्म
C) युगल
D) दम्पति

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो दूसरों का दोष ढूढ़ता रहे।


A) छिद्रान्वेषी
B) आलोचक
C) छिन्द्रेदोषी
D) दूरदर्शी

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो बहुत मंद गति से कार्य करता हो ’ उसके लिए एक शब्द है-


A) मंथर
B) दीर्घसूत्री
C) सत्वर
D) मंदाक्रान्ता

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो बूढ़ा न हो।


A) अमर
B) अनन्त
C) अनादि
D) अजर

View Answer

Related Questions - 5


आँखों के सामने घटित घटना पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा।


A) प्रत्यक्ष
B) प्रवचन
C) प्रारुपतः
D) प्रत्येक

View Answer