Question :

कानून के विरुद्ध किया गया कार्य कहलाता है-


A) अपराध
B) गैरकानूनी
C) चोरी
D) डकैती

Answer : B

Description :


कानून के विरुद्ध किया गया कार्य – गैरकानूनी

डकैत का काम करना – डकैती

चुराने की क्रिया या भाव - चोरी


Related Questions - 1


‘ अनियमित ’ के लिए उचित वाक्यांश चुनें।


A) जिस पर कोई नियंत्रण न हो।
B) जो नियमानुकूल न हो।
C) जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो।
D) जिसका निवारण न हो सकता हो।

View Answer

Related Questions - 2


‘ जो पृथ्वी से सम्बद्ध हैं ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) पृथा
B) लौकिक
C) भूगोलीय
D) पार्थिव

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसके ह्रदय में ममता नहीं है ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) मर्माहत
B) क्रूर
C) निर्मम
D) निर्दय

View Answer

Related Questions - 4


खाने की इच्छा है- 


A) विभूक्षा
B) बुभुक्षा
C) वीभुक्षा
D) भूभूक्षा

View Answer

Related Questions - 5


“जिसमें संसार के प्रति मोह न रहा हो”-

 

उपयुक्त शब्द का चयन करें-


A) वीतरागी
B) शीतरागी
C) अनुरागी
D) रागी

View Answer