Question :

‘ वह कन्या जिसके साथ विवाह का वचन दिया गया है ’- के लिए एक शब्द है-


A) वाग्दत्ता
B) वाग्दान
C) वाग्बद्ध
D) वाग्विद्ग्ध

Answer : A

Description :


वह कन्या जिसके साथ विवाह का वचन दिया गया है – वाग्दत्ता

कन्या के विवाह की बात किसी से पक्की करना और उसे कन्यादान का वचन देना - वाग्दान


Related Questions - 1


इनमें से ‘ उसी समय का ’ को व्यक्त करने वाला कौन-सा एक शब्द है?


A) तत्सम
B) तुरंत
C) तत्कालीन
D) तत्काल

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिस पुरुष की पत्नी साथ नहीं है ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अपत्नीक
B) वियोगी
C) विधुर
D) विपत्नीक

View Answer

Related Questions - 3


जो गणना योग्य न हो-


A) गण्य
B) नगण्य
C) असंख्य
D) अधिगण्य

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो दूसरों का दोष ढूढ़ता रहे।


A) छिद्रान्वेषी
B) आलोचक
C) छिन्द्रेदोषी
D) दूरदर्शी

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : वाक्यांशो के लिए दिए गए विकल्पों में से प्रयुक्त शब्द का चयन कीजिए-

 

विशिष्ट अवसर पर विशिष्ट लोगों के समक्ष दिया गया विद्वतापूर्ण भाषण-


A) सम्भाषण
B) अभिभाषण
C) अपभाषण
D) अनुभाषण

View Answer