Question :

‘ वह कन्या जिसके साथ विवाह का वचन दिया गया है ’- के लिए एक शब्द है-


A) वाग्दत्ता
B) वाग्दान
C) वाग्बद्ध
D) वाग्विद्ग्ध

Answer : A

Description :


वह कन्या जिसके साथ विवाह का वचन दिया गया है – वाग्दत्ता

कन्या के विवाह की बात किसी से पक्की करना और उसे कन्यादान का वचन देना - वाग्दान


Related Questions - 1


‘ जल में जन्मने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) जलज
B) जालज
C) जालाजा
D) जलाज

View Answer

Related Questions - 2


‘ हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन ’ के लिए शुद्ध शब्द है-


A) जीन
B) हौदा
C) काठी
D) बख्तर

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो बहुत मंद गति से कार्य करता हो ’ उसके लिए एक शब्द है-


A) मंथर
B) दीर्घसूत्री
C) सत्वर
D) मंदाक्रान्ता

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प वाक्यांश और उनके लिए एक शब्द की सही जोड़ी नहीं है?


A) जो बहुत बोलता हो - वाचाल
B) जो कुछ नहीं जानता - अज्ञ
C) जो मापा न जा सके - अपरिमेय
D) जो अनुकरण करने योग्य हो - विश्वसनीय

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्द का क्या अर्थ है?

 

अभिज्ञ_______


A) न जानने वाला
B) जानने वाला
C) कम जानने वाला
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer