Question :

निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

जिसका वर्णन न किया जा सके-


A) अवर्णनीय
B) वर्णनीय
C) वर्तनीय
D) दर्शनीय

Answer : A

Description :


जिसका वर्णन न किया जा सके – अवर्णनीय

जिसका वर्णन किया जा सके – वर्णनीय

दर्शन करने योग्य व्यक्ति या वस्तु या स्थान - दर्शनीय


Related Questions - 1


‘ वह स्त्री जिसका पति परदेश से आने वाला हो ’ के लिए एक शब्द है-


A) आगतपतिका
B) प्रव्रत्स्यतपतिका
C) प्रोषितपतिका
D) आगमिस्यतपतिका

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसे बुलाया न गया हो ’ वाक्य के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है-


A) अतिथि
B) अभ्यागत
C) अनाहूत
D) रिश्तेदार

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसे जीता न जा सके ’- उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) अजेय
B) अज्ञेय
C) अपराजेय
D) दुर्जेय

View Answer

Related Questions - 4


‘ शक्ति की उपासना करने वाले ’ को क्या कहते हैं? सही विकल्प बताइए।


A) शैव
B) वैष्णव
C) शाक्त
D) नाथपंथी

View Answer

Related Questions - 5


‘ महल के भीतरी भाग ’ को किस शब्द से जानते हैं?


A) गर्भगृह
B) भीतरी तल
C) अन्तःपुर
D) रनिवास

View Answer