Question :

‘ चार पैरों वाला ’ को इनमें से क्या कहते हैं?


A) चौराहा
B) चारपैर
C) चतुष्पद
D) चरवाहा

Answer : C

Description :


चार पैरों वाला – चतुष्पद

जहाँ से अनेक मार्ग चारों ओर जाते हैं – चौराहा

वह व्यक्ति जो दूसरों के पशुओं को चराकर अपनी जीविका चलाता हो - चरवाहा


Related Questions - 1


‘ जल में रहने वाला प्राणी ’ के लिए एक शब्द है-


A) जलज
B) जलनिधि
C) जलचर
D) जलधर

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जहाँ जाया न जा सके।


A) अगम्य
B) दुर्जन्य
C) सघन
D) सुगम

View Answer

Related Questions - 3


जिसके पास कुछ न हो, उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) अभावग्रस्त
B) अकिंचन
C) दीनहीन
D) महादीन

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

समुद्र में लगने वाली आग।


A) बड़वाग्नि
B) जठराग्नि
C) दावाग्नि
D) वनाग्नि

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो युद्ध में स्थिर रहता है ’ उसे कहते हैं-


A) युद्ध-स्थविर
B) युद्ध-थिरक
C) युधिष्ठिर
D) युद्धस्थायी

View Answer