Question :

‘ चार पैरों वाला ’ को इनमें से क्या कहते हैं?


A) चौराहा
B) चारपैर
C) चतुष्पद
D) चरवाहा

Answer : C

Description :


चार पैरों वाला – चतुष्पद

जहाँ से अनेक मार्ग चारों ओर जाते हैं – चौराहा

वह व्यक्ति जो दूसरों के पशुओं को चराकर अपनी जीविका चलाता हो - चरवाहा


Related Questions - 1


‘ हवन में जलाने वाली लकड़ी ’ के लिए शुद्ध शब्द है-


A) हवनसामग्री
B) वनकाष्ठ
C) शुष्ककाष्ठ
D) समिधा

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिस पेड़ के पत्ते झड़ गये हों ’ – के लिए एक शब्द है-


A) प्रपर्ण
B) अपर्णा
C) पत्रहीन
D) अपत

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से ‘ उसी समय का ’ को व्यक्त करने वाला कौन-सा एक शब्द है?


A) तत्सम
B) तुरंत
C) तत्कालीन
D) तत्काल

View Answer

Related Questions - 4


दिये गये वाक्य के लिये प्रयुक्त होने वाले सही विकल्प को चुनिये।

 

वह कवि जो तत्काल कविता करने में कुशल हो।


A) सुकवि
B) महाकवि
C) राजकवि
D) आशुकवि

View Answer

Related Questions - 5


‘ जीने की इच्छा ’-


A) जिज्ञासु
B) जिजीविषा
C) जिगीषु
D) पिपासु

View Answer