Question :

विनोद को उस विद्यालय में इम्तहान लेने वाला बनकर जाना है।


A) विशेषज्ञ
B) परीक्षक
C) अध्यापक
D) समन्वयक

Answer : B

Description :


इम्तहान लेने वाला – परीक्षक

विषय का विशेष ज्ञान रखने वाला – विशेषज्ञ

सामंजस्य या तालमेल बैठाने वाला – समन्वयक

पढ़ाने वाला - अध्यापक


Related Questions - 1


जिस पर अनुग्रह किया गया हो-


A) अनुग्रिहित
B) अनुगढ़ित
C) अनुगृहीत
D) अनुगरिहीत

View Answer

Related Questions - 2


दूर से फेंक कर चलाया जाने वाला हथियार कहलाता है-


A) अस्त्र
B) आयुध
C) शस्त्र
D) तलवार

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो समाचार भेजता हो ’ के लिए एक शब्द क्या होगा?


A) संवाददाता
B) सूचक
C) प्रेषक
D) दूत

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो दूसरों का दोष ढूढ़ता रहे।


A) छिद्रान्वेषी
B) आलोचक
C) छिन्द्रेदोषी
D) दूरदर्शी

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो पहले कभी न हुआ हो ’-


A) अद्भुत
B) अभूतपूर्व
C) अपूर्व
D) अनुपम

View Answer