Question :

विनोद को उस विद्यालय में इम्तहान लेने वाला बनकर जाना है।


A) विशेषज्ञ
B) परीक्षक
C) अध्यापक
D) समन्वयक

Answer : B

Description :


इम्तहान लेने वाला – परीक्षक

विषय का विशेष ज्ञान रखने वाला – विशेषज्ञ

सामंजस्य या तालमेल बैठाने वाला – समन्वयक

पढ़ाने वाला - अध्यापक


Related Questions - 1


जिसके पास कुछ न हो, उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) अभावग्रस्त
B) अकिंचन
C) दीनहीन
D) महादीन

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसे बुलाया न गया हो ’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) अतिथि
B) अनागत
C) अनाहूत
D) अयाचित

View Answer

Related Questions - 3


आगरा में देखने योग्य स्थान है। रेखांकित का एक शब्द बताइए।


A) दर्शन
B) दर्शनीय
C) देखना
D) ऐतिहासिक

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

जिसका वर्णन न किया जा सके-


A) अवर्णनीय
B) वर्णनीय
C) वर्तनीय
D) दर्शनीय

View Answer

Related Questions - 5


‘ हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन ’ के लिए शुद्ध शब्द है-


A) जीन
B) हौदा
C) काठी
D) बख्तर

View Answer