Question :

विनोद को उस विद्यालय में इम्तहान लेने वाला बनकर जाना है।


A) विशेषज्ञ
B) परीक्षक
C) अध्यापक
D) समन्वयक

Answer : B

Description :


इम्तहान लेने वाला – परीक्षक

विषय का विशेष ज्ञान रखने वाला – विशेषज्ञ

सामंजस्य या तालमेल बैठाने वाला – समन्वयक

पढ़ाने वाला - अध्यापक


Related Questions - 1


‘ जो एक स्थान पर टिककर नहीं रहता ’ वाक्य के लिए एक शब्द कौन-सा है?


A) अस्थिर
B) अडिग
C) यायावर
D) गतिशील

View Answer

Related Questions - 2


‘ बीता हुआ ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) अतीत
B) अतीक
C) अजीज
D) अमित

View Answer

Related Questions - 3


दूर से फेंक कर चलाया जाने वाला हथियार कहलाता है-


A) अस्त्र
B) आयुध
C) शस्त्र
D) तलवार

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

‘ पश्चिमी और उत्तर दिशाओं के मध्यस्थ कोण ’ को कहते हैं-


A) ईशान
B) नैऋत्य
C) वायव्य
D) आग्नेय

View Answer

Related Questions - 5


‘ झगड़ा लगाने वाला मनुष्य ’ एक शब्द में कहा जाता है?


A) जयचन्द
B) शकुनी
C) विभीषण
D) नारद

View Answer