Question :

विनोद को उस विद्यालय में इम्तहान लेने वाला बनकर जाना है।


A) विशेषज्ञ
B) परीक्षक
C) अध्यापक
D) समन्वयक

Answer : B

Description :


इम्तहान लेने वाला – परीक्षक

विषय का विशेष ज्ञान रखने वाला – विशेषज्ञ

सामंजस्य या तालमेल बैठाने वाला – समन्वयक

पढ़ाने वाला - अध्यापक


Related Questions - 1


शैव कहते हैं-


A) जो शक्ति की उपासना करता है
B) जो शिव की उपासना करता है
C) जो विष्णु की उपासना करता है
D) जो किसी की उपासना नहीं करता है

View Answer

Related Questions - 2


‘ जो नभ या आकाश में चलता है ’ के लिए शब्द है-


A) खेचर
B) खच्चर
C) नभोत्पन्न
D) नभचाली

View Answer

Related Questions - 3


‘ आजानुबाहु ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए सही हैं?


A) जिसकी भुजाएँ छोटी हों
B) जिसकी भुजाएँ लम्बी हों
C) जिसकी भुजाएँ घुटनों तक लम्बी हों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘ जानने की इच्छा ’ के लिये निम्न में से कौन-सा एक शब्द है?


A) जिग्यसा
B) जिज्ञासा
C) जिगासा
D) जिग्रेस

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिस स्त्री का पति जीवित है ’ उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) पतिव्रता
B) सधवा
C) विवाहिता
D) अनुरक्ता

View Answer