Question :

‘ जो एक स्थान पर टिककर नहीं रहता ’ वाक्य के लिए एक शब्द कौन-सा है?


A) अस्थिर
B) अडिग
C) यायावर
D) गतिशील

Answer : C

Description :


जो एक स्थान पर टिककर नहीं रहता – यायावर

जो कभी स्थिर न हो – अस्थिर

जो अपनी जगह से न डिगे - अडिग

अपने को बदल सके – गतिशील, गत्यात्मक


Related Questions - 1


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसने गुरु की दीक्षा ली हो-


A) विद्यार्थी
B) शिक्षार्थी
C) दीक्षित
D) देवज्ञ

View Answer

Related Questions - 2


‘ खोज करने वाला ’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अन्वेषक
B) अनुपम
C) अन्विति
D) निवेशक

View Answer

Related Questions - 3


‘ वह स्त्री जिसका पति परदेश से आने वाला हो ’ के लिए एक शब्द है-


A) आगतपतिका
B) प्रव्रत्स्यतपतिका
C) प्रोषितपतिका
D) आगमिस्यतपतिका

View Answer

Related Questions - 4


‘ भविष्य में होने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) भावी
B) गत
C) विगत
D) आभास

View Answer

Related Questions - 5


‘ पीने की इच्छा ’ को कहते हैं-


A) पिपासु
B) पिपासा
C) पिच्छा
D) प्यासा

View Answer