Question :

खाद्य सामग्री जो यात्रा के समय रास्ते में उपभोग के लिए दी जाती हैं-


A) स्वल्पाहार
B) पथ्य
C) पाथेय
D) उपाहार

Answer : C

Description :


खाद्य सामग्री जो यात्रा के समय रास्ते में उपभोग के लिए दी जाती है, उसे पाथेय कहते हैं।

बहुत कम या थोड़ा भोजन करना – स्वल्पाहार

हल्का भोजन करना - उपाहार


Related Questions - 1


दूर से फेंक कर चलाया जाने वाला हथियार कहलाता है-


A) अस्त्र
B) आयुध
C) शस्त्र
D) तलवार

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसका निवारण न हो सके ’ के लिए एक शब्द है-


A) अविकल
B) अनिर्धार्य
C) अनिर्णीत
D) अनिवार्य

View Answer

Related Questions - 3


जिस पर अनुग्रह किया गया हो-


A) अनुग्रिहित
B) अनुगढ़ित
C) अनुगृहीत
D) अनुगरिहीत

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ हो ’ इस शब्द समूह के लिए एक शब्द क्या है?


A) कुलीन
B) समृद्ध
C) धनी
D) कृपण

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसने गुरु की दीक्षा ली हो-


A) विद्यार्थी
B) शिक्षार्थी
C) दीक्षित
D) देवज्ञ

View Answer