Question :

खाद्य सामग्री जो यात्रा के समय रास्ते में उपभोग के लिए दी जाती हैं-


A) स्वल्पाहार
B) पथ्य
C) पाथेय
D) उपाहार

Answer : C

Description :


खाद्य सामग्री जो यात्रा के समय रास्ते में उपभोग के लिए दी जाती है, उसे पाथेय कहते हैं।

बहुत कम या थोड़ा भोजन करना – स्वल्पाहार

हल्का भोजन करना - उपाहार


Related Questions - 1


विनोद को उस विद्यालय में इम्तहान लेने वाला बनकर जाना है।


A) विशेषज्ञ
B) परीक्षक
C) अध्यापक
D) समन्वयक

View Answer

Related Questions - 2


किसी साहित्यिक कृति की समालोचना करने वाला-


A) प्रेक्षक
B) समीक्षक
C) उपेक्षक
D) परीक्षक

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसे जानने की इच्छा है ’- के लिए एक शब्द है-


A) ज्ञानार्थी
B) जिज्ञासु
C) जिगीषु
D) जिवीविषु

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसका कोई शत्रु पैदा ही नहीं हुआ हो ’ उसे कहते हैं-


A) आजानुबाहु
B) अजातशत्रु
C) अज्ञातशत्रु
D) अजातपूर्व

View Answer

Related Questions - 5


‘ लौटकर आया हुआ ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) प्रगत
B) प्रत्यागत
C) आगत
D) अगत

View Answer