Question :

खाद्य सामग्री जो यात्रा के समय रास्ते में उपभोग के लिए दी जाती हैं-


A) स्वल्पाहार
B) पथ्य
C) पाथेय
D) उपाहार

Answer : C

Description :


खाद्य सामग्री जो यात्रा के समय रास्ते में उपभोग के लिए दी जाती है, उसे पाथेय कहते हैं।

बहुत कम या थोड़ा भोजन करना – स्वल्पाहार

हल्का भोजन करना - उपाहार


Related Questions - 1


क्षेपक-


A) दूसरों का क्षमा कर देने वाला
B) शत्रु पर घातक वार करने वाला
C) किसी ग्रन्थ मे अन्य व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया भाग
D) किसी व्यक्ति द्वारा छोड़े गए शेष कार्य को पूरा करने वाला

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : लिखित वाक्य के लिए एक शब्द चुनिए।

 

‘ कंजूसी से धन व्यय करने वाला ’


A) कृपण
B) मसृण
C) मितव्ययी
D) अल्पव्ययी

View Answer

Related Questions - 3


‘ मन की बात जानने वाले को ’ क्या कहते हैं?


A) अन्त्ययमी
B) अन्तर्यामी
C) अंतर्ध्यान
D) अंतर्मन

View Answer

Related Questions - 4


‘ आभ्यन्तर ’ का सही अर्थ है-


A) किसी वस्तु की आभा
B) किसी वस्तु का बाहरी भाग
C) किसी वस्तु से भिन्न
D) किसी वस्तु का भीतरी भाग

View Answer

Related Questions - 5


“ जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके ”-


A) अच्युत
B) अटूट
C) अटल
D) अदेय

View Answer