Question :

खाद्य सामग्री जो यात्रा के समय रास्ते में उपभोग के लिए दी जाती हैं-


A) स्वल्पाहार
B) पथ्य
C) पाथेय
D) उपाहार

Answer : C

Description :


खाद्य सामग्री जो यात्रा के समय रास्ते में उपभोग के लिए दी जाती है, उसे पाथेय कहते हैं।

बहुत कम या थोड़ा भोजन करना – स्वल्पाहार

हल्का भोजन करना - उपाहार


Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसको प्राप्त न किया जा सके।


A) दुर्लभ
B) अलभ्य
C) दुष्कर
D) दुष्प्राप्य

View Answer

Related Questions - 2


‘उर्वरा शब्द के लिए वाक्यांश है।’


A) बंजर भूमि
B) उपजाऊ भूमि
C) ऊसर भूमि
D) समतल भूमि

View Answer

Related Questions - 3


वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए।


A) जो स्त्री अभिनय करे - अभिनेता
B) जो व्याकरण जानता हो - व्याकरणिक
C) आँखों से परे - प्रत्यक्ष
D) लौटकर आया हुआ - प्रत्यागत

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसका जन्म छोटी जाति (निचले वर्ण) में हुआ हो ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) उण्डज
B) शूद्र
C) अंत्यज
D) अछूत

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसकी पत्नी मर गई हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) वैधर
B) विधवा
C) विधुर
D) सधवा

View Answer