Question :

‘ जो मापा न जा सके ’ इसका सही अर्थ है-


A) अमानक
B) अपरिग्रह
C) अपरिमेय
D) अतुल्य

Answer : C

Description :


जो मापा न जा सके – अपरिमेय

जो मापा जा सके – परिमेय

जो मानक न हो – अमानक

किसी से कुछ ग्रहण न करना – अपरिग्रह

जो तुलनीय न हो - अतुल्य


Related Questions - 1


जिसके समान कोई दूसरा न हो-


A) अजेय
B) असमान
C) अनुपम
D) सर्वश्रेष्ठी

View Answer

Related Questions - 2


‘ जो कम खर्च करता हो ’। इस वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-


A) कंजूस
B) लोभी
C) मितव्ययी
D) मक्खीचूस

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसकी ग्रीवा सुन्दर हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) सुग्रीव
B) सुर्गीव
C) सुगीव
D) सुगीवा

View Answer

Related Questions - 4


समस्त पृथ्वी से सम्बन्ध रखने वाला कहलाता है-


A) सार्वभौमिक
B) सार्वकालिक
C) सार्वदेशिक
D) सर्वज्ञ

View Answer

Related Questions - 5


‘ आभ्यन्तर ’ का सही अर्थ है-


A) किसी वस्तु की आभा
B) किसी वस्तु का बाहरी भाग
C) किसी वस्तु से भिन्न
D) किसी वस्तु का भीतरी भाग

View Answer