Question :

‘ जो मापा न जा सके ’ इसका सही अर्थ है-


A) अमानक
B) अपरिग्रह
C) अपरिमेय
D) अतुल्य

Answer : C

Description :


जो मापा न जा सके – अपरिमेय

जो मापा जा सके – परिमेय

जो मानक न हो – अमानक

किसी से कुछ ग्रहण न करना – अपरिग्रह

जो तुलनीय न हो - अतुल्य


Related Questions - 1


‘ अंडे से जन्मने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) अजन्मा
B) अनदजा
C) अंडज
D) अंडा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प वाक्यांश और उनके लिए एक शब्द की सही जोड़ी नहीं है?


A) जो बहुत बोलता हो - वाचाल
B) जो कुछ नहीं जानता - अज्ञ
C) जो मापा न जा सके - अपरिमेय
D) जो अनुकरण करने योग्य हो - विश्वसनीय

View Answer

Related Questions - 3


‘ साहित्य रचना से सम्बद्ध ’ के लिये निम्न में से कौन-सा एक शब्द है?


A) साहितस्य
B) साहित्यिक
C) सहिसिक
D) सहित

View Answer

Related Questions - 4


‘ प्रतिघात ’ का सही अर्थ है-


A) चोट के बदले चोट
B) भारी चोट
C) हत्या
D) उल्टे हाथ से चोट

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसने ऋण चुका दिया हो ’- वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) मृण्मय
B) उऋण
C) उत्तीर्ण
D) भारहीन

View Answer