Question :

‘ जो मापा न जा सके ’ इसका सही अर्थ है-


A) अमानक
B) अपरिग्रह
C) अपरिमेय
D) अतुल्य

Answer : C

Description :


जो मापा न जा सके – अपरिमेय

जो मापा जा सके – परिमेय

जो मानक न हो – अमानक

किसी से कुछ ग्रहण न करना – अपरिग्रह

जो तुलनीय न हो - अतुल्य


Related Questions - 1


‘ जो कठिनाई से समझने योग्य है ’- के लिए शब्द है-


A) अगम
B) क्लिष्ट
C) दुर्बोध
D) दुर्गम

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : वाक्यांशो के लिए दिए गए विकल्पों में से प्रयुक्त शब्द का चयन कीजिए-

 

पृथ्वी के तीन ओर पानी वाला स्थान-


A) द्वीप
B) प्रायद्वीप
C) महाद्वीप
D) उपरोक्त कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


“ पीढ़ी दर पीढ़ी चला आने वाला ” – इसके लिए समुचित शबद है-


A) क्रमागत
B) अन्वयागत
C) परागत
D) तथागत

View Answer

Related Questions - 4


‘ थोड़ा नपा-तुला भोजन करने वाला ’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) मितव्ययी
B) मितव्यय
C) मिताहारी
D) मितहारीन

View Answer

Related Questions - 5


‘ अपरिणीत ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है?


A) जिसका परिणाम न निकलता हो।
B) जिसका विवाह न हुआ हो।
C) जिसका विवाह हो चुका हो।
D) जो देखने में प्रीतिकर न हो।

View Answer