Question :

‘ जो मापा न जा सके ’ इसका सही अर्थ है-


A) अमानक
B) अपरिग्रह
C) अपरिमेय
D) अतुल्य

Answer : C

Description :


जो मापा न जा सके – अपरिमेय

जो मापा जा सके – परिमेय

जो मानक न हो – अमानक

किसी से कुछ ग्रहण न करना – अपरिग्रह

जो तुलनीय न हो - अतुल्य


Related Questions - 1


‘ जो कम खर्च करता हो ’। इस वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-


A) कंजूस
B) लोभी
C) मितव्ययी
D) मक्खीचूस

View Answer

Related Questions - 2


किसी साहित्यिक कृति की समालोचना करने वाला-


A) प्रेक्षक
B) समीक्षक
C) उपेक्षक
D) परीक्षक

View Answer

Related Questions - 3


वह सायंकालीन बेला जब पशु वन से चरकर लौटते हैं-


A) गोधूलि
B) सूर्यास्त
C) सायं बेला
D) अपराह्र

View Answer

Related Questions - 4


‘ पीछे-पीछे चलने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अनुचर
B) अनुगामी
C) अनुवर्ती
D) अनुगमनीय

View Answer

Related Questions - 5


विवेक और श्रुति लगभग एक ही उम्र के हैं।


A) वयस्क
B) मित्र
C) समवयस्क
D) अभिपूरक

View Answer