Question :

‘ जो मापा न जा सके ’ इसका सही अर्थ है-


A) अमानक
B) अपरिग्रह
C) अपरिमेय
D) अतुल्य

Answer : C

Description :


जो मापा न जा सके – अपरिमेय

जो मापा जा सके – परिमेय

जो मानक न हो – अमानक

किसी से कुछ ग्रहण न करना – अपरिग्रह

जो तुलनीय न हो - अतुल्य


Related Questions - 1


जो खाने योग्य नहीं है-


A) अखाद्य
B) अनुचित
C) सड़ा
D) सीला

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो दूसरों का दोष ढूढ़ता रहे।


A) छिद्रान्वेषी
B) आलोचक
C) छिन्द्रेदोषी
D) दूरदर्शी

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

 

जिसका निवारण करना कठिन हो-


A) अनिवार्य
B) अपरिहार्य
C) दुर्निवार
D) अवश्यम्भावी

View Answer

Related Questions - 4


‘ अपराध बोध से होने वाली ग्लानि ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए।


A) लज्जा
B) निंदा
C) आत्मग्लानि
D) पश्चाताप

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसके दो पैर हैं ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) दोपाय
B) द्विपद
C) दविपद
D) पदों

View Answer