Question :
A) पूज्यनीय
B) ज्येष्ठ
C) वरिष्ठ
D) कनिष्ठ
Answer : B
आयु में बड़े व्यक्ति को क्या कहेंगे?
A) पूज्यनीय
B) ज्येष्ठ
C) वरिष्ठ
D) कनिष्ठ
Answer : B
Description :
आयु में बड़े व्यक्ति को – ज्येष्ठ
जो पूजा करने योग्य हो – पूजनीय
जो पद, उम्र आदि के विचारों से औरों से अपेक्षाकृत छोटा हो - कनिष्ठ
Related Questions - 1
‘ अंडे से जन्मने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?
A) अजन्मा
B) अनदजा
C) अंडज
D) अंडा
Related Questions - 2
दिये गये वाक्य के लिये प्रयुक्त होने वाले सही विकल्प को चुनिये।
वह कवि जो तत्काल कविता करने में कुशल हो।
A) सुकवि
B) महाकवि
C) राजकवि
D) आशुकवि
Related Questions - 3
निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए
जहाँ जाया न जा सके।
A) अगम्य
B) दुर्जन्य
C) सघन
D) सुगम
Related Questions - 4
‘ अपराध बोध से होने वाली ग्लानि ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए।
A) लज्जा
B) निंदा
C) आत्मग्लानि
D) पश्चाताप
Related Questions - 5
‘ जिसके दो पैर हैं ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?
A) दोपाय
B) द्विपद
C) दविपद
D) पदों