Question :
A) पूज्यनीय
B) ज्येष्ठ
C) वरिष्ठ
D) कनिष्ठ
Answer : B
आयु में बड़े व्यक्ति को क्या कहेंगे?
A) पूज्यनीय
B) ज्येष्ठ
C) वरिष्ठ
D) कनिष्ठ
Answer : B
Description :
आयु में बड़े व्यक्ति को – ज्येष्ठ
जो पूजा करने योग्य हो – पूजनीय
जो पद, उम्र आदि के विचारों से औरों से अपेक्षाकृत छोटा हो - कनिष्ठ
Related Questions - 1
विनोद को उस विद्यालय में इम्तहान लेने वाला बनकर जाना है।
A) विशेषज्ञ
B) परीक्षक
C) अध्यापक
D) समन्वयक
Related Questions - 2
‘ पीछे-पीछे चलने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
A) अनुचर
B) अनुगामी
C) अनुवर्ती
D) अनुगमनीय
Related Questions - 3
वह सायंकालीन बेला जब पशु वन से चरकर लौटते हैं-
A) गोधूलि
B) सूर्यास्त
C) सायं बेला
D) अपराह्र
Related Questions - 4
निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए
जो बूढ़ा न हो।
A) अमर
B) अनन्त
C) अनादि
D) अजर
Related Questions - 5
‘ जिसने मृत्यु को जीत लिया है ’ कहलाता है-
A) अमरत्व
B) मृत्युञ्ञय
C) अभयदान
D) अभयमुद्रा