Question :

‘ कभी न मरने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) आमरण
B) अमर्ण
C) अमर
D) मरणशील

Answer : C

Description :


कभी न मरने वाला – अमर

मरण काल तक – आमरण

मरना ही जिसका धर्म हो - मरणीशील


Related Questions - 1


विवेक और श्रुति लगभग एक ही उम्र के हैं।


A) वयस्क
B) मित्र
C) समवयस्क
D) अभिपूरक

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसका निवारण न हो सके ’ के लिए एक शब्द है-


A) अविकल
B) अनिर्धार्य
C) अनिर्णीत
D) अनिवार्य

View Answer

Related Questions - 3


शैव कहते हैं-


A) जो शक्ति की उपासना करता है
B) जो शिव की उपासना करता है
C) जो विष्णु की उपासना करता है
D) जो किसी की उपासना नहीं करता है

View Answer

Related Questions - 4


किसी साहित्यिक कृति की समालोचना करने वाला-


A) प्रेक्षक
B) समीक्षक
C) उपेक्षक
D) परीक्षक

View Answer

Related Questions - 5


‘ युगों से चले आने वाले ’ के लिए एक शब्द होगा-


A) अर्वाचीन
B) युगान्तर
C) युगान्त
D) सनातन

View Answer