Question :

‘ कभी न मरने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) आमरण
B) अमर्ण
C) अमर
D) मरणशील

Answer : C

Description :


कभी न मरने वाला – अमर

मरण काल तक – आमरण

मरना ही जिसका धर्म हो - मरणीशील


Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसको प्राप्त न किया जा सके।


A) दुर्लभ
B) अलभ्य
C) दुष्कर
D) दुष्प्राप्य

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसे जीता न जा सके ’- उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) अजेय
B) अज्ञेय
C) अपराजेय
D) दुर्जेय

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसकी पत्नी मर गई हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) वैधर
B) विधवा
C) विधुर
D) सधवा

View Answer

Related Questions - 4


‘ महल के भीतरी भाग ’ को किस शब्द से जानते हैं?


A) गर्भगृह
B) भीतरी तल
C) अन्तःपुर
D) रनिवास

View Answer

Related Questions - 5


विनोद को उस विद्यालय में इम्तहान लेने वाला बनकर जाना है।


A) विशेषज्ञ
B) परीक्षक
C) अध्यापक
D) समन्वयक

View Answer