Question :

‘ कभी न मरने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) आमरण
B) अमर्ण
C) अमर
D) मरणशील

Answer : C

Description :


कभी न मरने वाला – अमर

मरण काल तक – आमरण

मरना ही जिसका धर्म हो - मरणीशील


Related Questions - 1


‘ जिसके हाथ में चक्र हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) चाकरी
B) चक्रपाणि
C) चक्री
D) वीणापाणि

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसने गुरु की दीक्षा ली हो-


A) विद्यार्थी
B) शिक्षार्थी
C) दीक्षित
D) देवज्ञ

View Answer

Related Questions - 3


‘ उन्नतमना ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) अच्छे भावों एवं विचारों से उक्त
B) समान भावों एवं विचारों से युक्त
C) सामान्य भावों एवं विचारों से युक्त
D) उच्च भावों एवं विचारों से युक्त

View Answer

Related Questions - 4


‘ अंडे से जन्मने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) अजन्मा
B) अनदजा
C) अंडज
D) अंडा

View Answer

Related Questions - 5


‘ वह स्त्री जिसका पति परदेश से आने वाला हो ’ के लिए एक शब्द है-


A) आगतपतिका
B) प्रव्रत्स्यतपतिका
C) प्रोषितपतिका
D) आगमिस्यतपतिका

View Answer