Question :

किसी साहित्यिक कृति की समालोचना करने वाला-


A) प्रेक्षक
B) समीक्षक
C) उपेक्षक
D) परीक्षक

Answer : B

Description :


किसी साहित्यिक कृति की समालोचना करने वाला – समीक्षक

परीक्षा लेने वाला – परीक्षक

वह जो कहीं उपस्थित होकर कोई काम, वस्तु आदि देखता हो - प्रेक्षक


Related Questions - 1


वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए।


A) जो स्त्री अभिनय करे - अभिनेता
B) जो व्याकरण जानता हो - व्याकरणिक
C) आँखों से परे - प्रत्यक्ष
D) लौटकर आया हुआ - प्रत्यागत

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : वाक्यांशो के लिए दिए गए विकल्पों में से प्रयुक्त शब्द का चयन कीजिए-

 

पृथ्वी के तीन ओर पानी वाला स्थान-


A) द्वीप
B) प्रायद्वीप
C) महाद्वीप
D) उपरोक्त कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो दूसरों का दोष ढूढ़ता रहे।


A) छिद्रान्वेषी
B) आलोचक
C) छिन्द्रेदोषी
D) दूरदर्शी

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसके समान दूसरा न हो ’-


A) अद्वितीय
B) अनोखा
C) अकेला
D) असमान

View Answer

Related Questions - 5


‘ अनियमित ’ के लिए उचित वाक्यांश चुनें।


A) जिस पर कोई नियंत्रण न हो।
B) जो नियमानुकूल न हो।
C) जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो।
D) जिसका निवारण न हो सकता हो।

View Answer