Question :

‘ जो शीघ्र ही किसी बात या युक्ति को सोच ले ’ उसे कहेंगे-


A) सहमति
B) व्युत्पन्नमति
C) प्रत्युत्पन्नमति
D) सम्मति

Answer : C

Description :


जो शीघ्र ही किसी बात या युक्ति को सोच ले – प्रत्युत्पन्नमति

सहमत होने की क्रिया या भाव – सहमति

किसी विषय में प्रकट किया गया अपना विचार या मत - सम्मति


Related Questions - 1


इनमें से ‘ उसी समय का ’ को व्यक्त करने वाला कौन-सा एक शब्द है?


A) तत्सम
B) तुरंत
C) तत्कालीन
D) तत्काल

View Answer

Related Questions - 2


‘ चार मासों का समूह ’ का समस्त पद होगा-


A) चारमाँस
B) चौराहा
C) चौमासा
D) चार रास्ता

View Answer

Related Questions - 3


वह सायंकालीन बेला जब पशु वन से चरकर लौटते हैं-


A) गोधूलि
B) सूर्यास्त
C) सायं बेला
D) अपराह्र

View Answer

Related Questions - 4


‘ जानने की इच्छा ’ के लिये निम्न में से कौन-सा एक शब्द है?


A) जिग्यसा
B) जिज्ञासा
C) जिगासा
D) जिग्रेस

View Answer

Related Questions - 5


‘ अभी-अभी जन्म लेने वाला ’

 

इसके लिए एक शब्द बताइए।


A) जन्मा
B) नवजात
C) जन्मजात
D) अजन्मा

View Answer