Question :

‘ युगों से चले आने वाले ’ के लिए एक शब्द होगा-


A) अर्वाचीन
B) युगान्तर
C) युगान्त
D) सनातन

Answer : D

Description :


युगों से चले आने वाले – सनातन

वर्तमान युग के उपरान्त आने वाला दूसरा काल या समय – युगान्तर


Related Questions - 1


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

जिसका वर्णन न किया जा सके-


A) अवर्णनीय
B) वर्णनीय
C) वर्तनीय
D) दर्शनीय

View Answer

Related Questions - 2


मन का दुर्भाव-


A) दृष्टिवैषम्य
B) भेदभाव
C) मनोमालिन्य
D) कलुषित

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिस पर मुकदमा चल रहा हो ’ इसे एक शब्द में क्या कहेंगे-


A) अभियुक्त
B) अभियोक्ता
C) उत्तमर्ण
D) अधमर्ण

View Answer

Related Questions - 4


‘ बढ़ा-चढ़ा कर कहना ’ के लिए एक शब्द है-


A) अतिवादी
B) अतिशय
C) अत्यन्त
D) अतिशयोक्ति

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए वांक्याश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए | 

 

जो कठिनाई से भेदा या तोड़ा जा सके।


A) दुभेंद्य
B) अभेद्य
C) भेदनीय
D) भेद्य

View Answer