Question :

‘ जिसके हाथ में चक्र हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) चाकरी
B) चक्रपाणि
C) चक्री
D) वीणापाणि

Answer : B

Description :


जिसके हाथ में चक्र हो – चक्रपाणि

वीणा है जिसके हाथ में वह देवी – वीणापाणि

चाकर (नौकरी) का काम करने वाला - चाकरी


Related Questions - 1


‘ मृग जैसे लोचन हैं जिसके’ वाक्यांश के लिए शब्द होगा-


A) मृगनयनी
B) मृगअश्रु
C) मृगनेत्री
D) मृगलोचनी

View Answer

Related Questions - 2


‘ आभ्यन्तर ’ का सही अर्थ है-


A) किसी वस्तु की आभा
B) किसी वस्तु का बाहरी भाग
C) किसी वस्तु से भिन्न
D) किसी वस्तु का भीतरी भाग

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो बहुत मंद गति से कार्य करता हो ’ उसके लिए एक शब्द है-


A) मंथर
B) दीर्घसूत्री
C) सत्वर
D) मंदाक्रान्ता

View Answer

Related Questions - 4


आँखों के सामने घटित घटना पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा।


A) प्रत्यक्ष
B) प्रवचन
C) प्रारुपतः
D) प्रत्येक

View Answer

Related Questions - 5


‘ बच्चों को सुलाने के लिए गाया जाने वाला गीत ’ है-


A) प्रभाती
B) विहाग
C) लोरी
D) सोहर

View Answer