Question :

‘ जिसके हाथ में चक्र हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) चाकरी
B) चक्रपाणि
C) चक्री
D) वीणापाणि

Answer : B

Description :


जिसके हाथ में चक्र हो – चक्रपाणि

वीणा है जिसके हाथ में वह देवी – वीणापाणि

चाकर (नौकरी) का काम करने वाला - चाकरी


Related Questions - 1


‘ जिस स्त्री के पुत्र और पति न हो ’ इस वाक्य के लिए एक शब्द-


A) अवीरा
B) अबला
C) असहाय
D) अकेल्या

View Answer

Related Questions - 2


‘ जो पहले था, पर अब नहीं है ’ के लिए एक शब्द है-


A) पूर्वज
B) अंत्यज
C) भूतपूर्व
D) अनागत

View Answer

Related Questions - 3


‘ व्याकरण के ज्ञाता ’ के लिए शब्द है-


A) व्याकरणी
B) व्याकर्ता
C) वैयाकरण
D) व्याकरणतज्ञ

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए वाक्य के लिए एक शब्द का चयन कीजिए-

 

पाप करने के बाद स्वयं दंड पाना।


A) प्रताड़ना
B) पश्चाताप
C) प्रायश्चित
D) हार मान लेना

View Answer

Related Questions - 5


‘ प्रज्ञाचक्षु ’ के लिए वाक्यांश-


A) चक्षु ही जिसकी प्रज्ञा हो
B) बुद्धि जिसका नेत्र हो
C) प्रज्ञा और चक्षु जिसके समान हो
D) बुद्धि और ज्ञान होने वाली प्रज्ञा

View Answer