Question :

‘ अगोचर ’ शब्द के लिए उपयुक्त वाक्यांश है


A) जिसे कोई जीत न सके
B) जिसकी जीविका निश्चित न हो
C) जिसका ज्ञान इंद्रियों से संभव न हो
D) जो सबसे आगे रहे

Answer : C

Description :


जिसका ज्ञान इंद्रियों से संभव न हो – अगोचर

जिसे जीता न जा सके – अजेय

जो सबसे आगे रहे - अग्रणी


Related Questions - 1


आधी रात का समय-


A) शर्वरी
B) विभावरी
C) निशा
D) निशीथ

View Answer

Related Questions - 2


“जिसमें संसार के प्रति मोह न रहा हो”-

 

उपयुक्त शब्द का चयन करें-


A) वीतरागी
B) शीतरागी
C) अनुरागी
D) रागी

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो कम खर्च करता हो ’। इस वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-


A) कंजूस
B) लोभी
C) मितव्ययी
D) मक्खीचूस

View Answer

Related Questions - 4


जो खाने योग्य नहीं है-


A) अखाद्य
B) अनुचित
C) सड़ा
D) सीला

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

जिसका वर्णन न किया जा सके-


A) अवर्णनीय
B) वर्णनीय
C) वर्तनीय
D) दर्शनीय

View Answer