Question :

सूर्योदय से कौन पक्षी प्रसन्न होता है?


A) चक्रवाक
B) चकोर
C) चातक
D) कटक

Answer : A

Description :


सूर्योदय से चक्रवाक पक्षी प्रसन्न होता है। साहित्यकारों एवं कवियों की ऐसी मान्यता है कि यह पक्षी रात्री में मादा पक्षी से अलग हो जाता है और तीव्र विरह व्यथा को प्रकट करता है और सूर्योदय के पश्चात यह मादा से मिलता है, इसलिए कहा जाता है कि चक्रवाक पक्षी सूर्योदय से प्रसन्न होता है।


Related Questions - 1


‘ कनिष्ठिका और मध्यमा के बीच की अँगुली ’ को कहते हैं-


A) अनामी
B) अनिमिका
C) अनामीका
D) अनामिका

View Answer

Related Questions - 2


जिसका जन्म कन्या के गर्भ से हुआ हो-


A) कन्यापुत्र
B) कानीन
C) अवैध पुत्र
D) कुमारीसुत्त

View Answer

Related Questions - 3


‘ मृग जैसे लोचन हैं जिसके’ वाक्यांश के लिए शब्द होगा-


A) मृगनयनी
B) मृगअश्रु
C) मृगनेत्री
D) मृगलोचनी

View Answer

Related Questions - 4


बड़ा बनने की इच्छा रखने वाला-


A) पदलोलुप
B) चाटुकार
C) विवेकवान
D) महत्वाकांक्षी

View Answer

Related Questions - 5


‘ हवन में जलाने वाली लकड़ी ’ के लिए शुद्ध शब्द है-


A) हवनसामग्री
B) वनकाष्ठ
C) शुष्ककाष्ठ
D) समिधा

View Answer