Question :

सूर्योदय से कौन पक्षी प्रसन्न होता है?


A) चक्रवाक
B) चकोर
C) चातक
D) कटक

Answer : A

Description :


सूर्योदय से चक्रवाक पक्षी प्रसन्न होता है। साहित्यकारों एवं कवियों की ऐसी मान्यता है कि यह पक्षी रात्री में मादा पक्षी से अलग हो जाता है और तीव्र विरह व्यथा को प्रकट करता है और सूर्योदय के पश्चात यह मादा से मिलता है, इसलिए कहा जाता है कि चक्रवाक पक्षी सूर्योदय से प्रसन्न होता है।


Related Questions - 1


‘ जिसका निवारण न हो सके ’ के लिए एक शब्द है-


A) अविकल
B) अनिर्धार्य
C) अनिर्णीत
D) अनिवार्य

View Answer

Related Questions - 2


‘ बढ़ा-चढ़ा कर कहना ’ के लिए एक शब्द है-


A) अतिवादी
B) अतिशय
C) अत्यन्त
D) अतिशयोक्ति

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : वाक्यांशो के लिए दिए गए विकल्पों में से प्रयुक्त शब्द का चयन कीजिए-

 

पृथ्वी के तीन ओर पानी वाला स्थान-


A) द्वीप
B) प्रायद्वीप
C) महाद्वीप
D) उपरोक्त कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


“जिसमें संसार के प्रति मोह न रहा हो”-

 

उपयुक्त शब्द का चयन करें-


A) वीतरागी
B) शीतरागी
C) अनुरागी
D) रागी

View Answer

Related Questions - 5


‘ जल में रहने वाला प्राणी ’ के लिए एक शब्द है-


A) जलज
B) जलनिधि
C) जलचर
D) जलधर

View Answer