Question :

सूर्योदय से कौन पक्षी प्रसन्न होता है?


A) चक्रवाक
B) चकोर
C) चातक
D) कटक

Answer : A

Description :


सूर्योदय से चक्रवाक पक्षी प्रसन्न होता है। साहित्यकारों एवं कवियों की ऐसी मान्यता है कि यह पक्षी रात्री में मादा पक्षी से अलग हो जाता है और तीव्र विरह व्यथा को प्रकट करता है और सूर्योदय के पश्चात यह मादा से मिलता है, इसलिए कहा जाता है कि चक्रवाक पक्षी सूर्योदय से प्रसन्न होता है।


Related Questions - 1


‘ स्वेद से उत्पन्न होने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) स्वदेज
B) अण्डज
C) पिण्डज
D) उभयज

View Answer

Related Questions - 2


‘ जो कठिनाई से मिलता है ’ के लिए एक शब्द होगा-


A) दुर्गम
B) दुर्लभ
C) अगम
D) सुलभ

View Answer

Related Questions - 3


गोद में सोने वाली स्त्री-


A) अंकशायिनी
B) अनीन्द्रिय
C) सिदित
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘ उत्तराधिकार में प्राप्त सम्मत्ति ’ के लिए एक शब्द है-


A) रिक्थ
B) धरोहर
C) वसीयत
D) संदाय

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसको प्राप्त न किया जा सके।


A) दुर्लभ
B) अलभ्य
C) दुष्कर
D) दुष्प्राप्य

View Answer