Question :
A) चक्रवाक
B) चकोर
C) चातक
D) कटक
Answer : A
सूर्योदय से कौन पक्षी प्रसन्न होता है?
A) चक्रवाक
B) चकोर
C) चातक
D) कटक
Answer : A
Description :
सूर्योदय से चक्रवाक पक्षी प्रसन्न होता है। साहित्यकारों एवं कवियों की ऐसी मान्यता है कि यह पक्षी रात्री में मादा पक्षी से अलग हो जाता है और तीव्र विरह व्यथा को प्रकट करता है और सूर्योदय के पश्चात यह मादा से मिलता है, इसलिए कहा जाता है कि चक्रवाक पक्षी सूर्योदय से प्रसन्न होता है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |
जिसका वर्णन न किया जा सके-
A) अवर्णनीय
B) वर्णनीय
C) वर्तनीय
D) दर्शनीय
Related Questions - 3
खाद्य सामग्री जो यात्रा के समय रास्ते में उपभोग के लिए दी जाती हैं-
A) स्वल्पाहार
B) पथ्य
C) पाथेय
D) उपाहार
Related Questions - 4
Related Questions - 5
‘ बहुत अधिक बोलने वाला व्यक्ति ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-
A) वक्ता
B) अधिवक्ता
C) प्रवक्ता
D) वाचाल