Question :

‘ मृग जैसे लोचन हैं जिसके’ वाक्यांश के लिए शब्द होगा-


A) मृगनयनी
B) मृगअश्रु
C) मृगनेत्री
D) मृगलोचनी

Answer : D

Description :


‘मृग जैसे लोचन है जिसके’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द मृगलोचनी है। ‘मृगनयनी’, ‘मृगनेत्री’ एवं ‘मृगलोचनी’ परस्पर समानार्थी शब्द हैं। ‘लोचन’ शब्द प्रयुक्त होने के कारण ‘मृगलोचनी’ वाक्यांश के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द है।


Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए वांक्याश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए | 

 

जो कठिनाई से भेदा या तोड़ा जा सके।


A) दुभेंद्य
B) अभेद्य
C) भेदनीय
D) भेद्य

View Answer

Related Questions - 2


ऐसा व्यक्ति, जिसके आने का दिन और समय पहले से निश्चित नहीं होता।


A) अभ्यागत
B) गणमान्य
C) अतिथि
D) असामयिक

View Answer

Related Questions - 3


समस्त पृथ्वी से सम्बन्ध रखने वाला कहलाता है-


A) सार्वभौमिक
B) सार्वकालिक
C) सार्वदेशिक
D) सर्वज्ञ

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसने मृत्यु को जीत लिया है ’ कहलाता है-


A) अमरत्व
B) मृत्युञ्ञय
C) अभयदान
D) अभयमुद्रा

View Answer

Related Questions - 5


‘ निष्फल न होने वाला ’ कहलाता है-


A) निश्चित
B) सही
C) सटीक
D) अमोघ

View Answer