Question :

‘ मृग जैसे लोचन हैं जिसके’ वाक्यांश के लिए शब्द होगा-


A) मृगनयनी
B) मृगअश्रु
C) मृगनेत्री
D) मृगलोचनी

Answer : D

Description :


‘मृग जैसे लोचन है जिसके’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द मृगलोचनी है। ‘मृगनयनी’, ‘मृगनेत्री’ एवं ‘मृगलोचनी’ परस्पर समानार्थी शब्द हैं। ‘लोचन’ शब्द प्रयुक्त होने के कारण ‘मृगलोचनी’ वाक्यांश के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द है।


Related Questions - 1


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

तेज चलने वाला-


A) गातिशील
B) चुस्त
C) कर्मठ
D) द्रुतगामी

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसने मृत्यु को जीत लिया है ’ कहलाता है-


A) अमरत्व
B) मृत्युञ्ञय
C) अभयदान
D) अभयमुद्रा

View Answer

Related Questions - 3


व्यक्तियों के समूह को क्या कहते हैं?


A) दल
B) समुदाय
C) झुण्ड
D) भीड़

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिस पर मुकदमा चल रहा हो ’ इसे एक शब्द में क्या कहेंगे-


A) अभियुक्त
B) अभियोक्ता
C) उत्तमर्ण
D) अधमर्ण

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ हो ’ इस शब्द समूह के लिए एक शब्द क्या है?


A) कुलीन
B) समृद्ध
C) धनी
D) कृपण

View Answer