Question :

‘ मृग जैसे लोचन हैं जिसके’ वाक्यांश के लिए शब्द होगा-


A) मृगनयनी
B) मृगअश्रु
C) मृगनेत्री
D) मृगलोचनी

Answer : D

Description :


‘मृग जैसे लोचन है जिसके’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द मृगलोचनी है। ‘मृगनयनी’, ‘मृगनेत्री’ एवं ‘मृगलोचनी’ परस्पर समानार्थी शब्द हैं। ‘लोचन’ शब्द प्रयुक्त होने के कारण ‘मृगलोचनी’ वाक्यांश के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द है।


Related Questions - 1


‘ जो किसी का पक्ष न ले ’-


A) निष्पक्ष
B) तटस्थ
C) अपक्षधर
D) आदर्श

View Answer

Related Questions - 2


रंगमंच के पर्दे के पीछे का स्थान कहा जाता है-


A) पृष्ठभूमि
B) नेपथ्य
C) मंचपृष्ठ
D) गुह्यमंच

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो नया आया हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) नय
B) नवागंतुक
C) नया
D) नवीन

View Answer

Related Questions - 4


किसी संस्था के 25 वर्ष पूरे होने पर होने वाले उत्सव के लिए शब्द है-


A) हीरक जयंती
B) रजत जयंती
C) शताब्दी
D) स्वर्ण जयंती

View Answer

Related Questions - 5


‘ पीने की इच्छा ’ को कहते हैं-


A) पिपासु
B) पिपासा
C) पिच्छा
D) प्यासा

View Answer