Question :

‘ मृग जैसे लोचन हैं जिसके’ वाक्यांश के लिए शब्द होगा-


A) मृगनयनी
B) मृगअश्रु
C) मृगनेत्री
D) मृगलोचनी

Answer : D

Description :


‘मृग जैसे लोचन है जिसके’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द मृगलोचनी है। ‘मृगनयनी’, ‘मृगनेत्री’ एवं ‘मृगलोचनी’ परस्पर समानार्थी शब्द हैं। ‘लोचन’ शब्द प्रयुक्त होने के कारण ‘मृगलोचनी’ वाक्यांश के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द है।


Related Questions - 1


सूर्योदय से कौन पक्षी प्रसन्न होता है?


A) चक्रवाक
B) चकोर
C) चातक
D) कटक

View Answer

Related Questions - 2


‘ बिना पलक झपकाए ’ के लिए एक शब्द है-


A) निष्पलक
B) निःस्पृह
C) निर्निमेष
D) निर्विकार

View Answer

Related Questions - 3


‘ स्वेद से उत्पन्न होने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) स्वदेज
B) अण्डज
C) पिण्डज
D) उभयज

View Answer

Related Questions - 4


‘ जल में जन्मने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) जलज
B) जालज
C) जालाजा
D) जलाज

View Answer

Related Questions - 5


‘बहुत बढ़ा-चढ़ा कर कही गई उक्ति’ वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द चुनिए-


A) भूमिका
B) प्रष्टव्य
C) अवैतनिक
D) अतिशयोक्ति

View Answer