Question :

निर्देश : दिए गए वांक्याश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए | 

 

जो कठिनाई से भेदा या तोड़ा जा सके।


A) दुभेंद्य
B) अभेद्य
C) भेदनीय
D) भेद्य

Answer : A

Description :


जिसे भेदना या तोड़ना कठिन हो – दुर्भेद्य

जो भेदा या तोड़ा न जा सके - अभेद्य


Related Questions - 1


‘ जो परीक्षा में उत्तीर्ण न हो ’-


A) असफल
B) अनुत्तीर्ण
C) अयोग्य
D) अवनति

View Answer

Related Questions - 2


आगरा में देखने योग्य स्थान है। रेखांकित का एक शब्द बताइए।


A) दर्शन
B) दर्शनीय
C) देखना
D) ऐतिहासिक

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसकी ईश्वर में आस्था हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) आस्तिक
B) नास्तिक
C) आस्था
D) आस्थावान

View Answer

Related Questions - 4


‘ चार मासों का समूह ’ का समस्त पद होगा-


A) चारमाँस
B) चौराहा
C) चौमासा
D) चार रास्ता

View Answer

Related Questions - 5


‘ उत्तराधिकार में प्राप्त सम्मत्ति ’ के लिए एक शब्द है-


A) रिक्थ
B) धरोहर
C) वसीयत
D) संदाय

View Answer